डूंगरपुर. डूंगरपुर जिले में समाज सेवा के कार्यों में आगे रहने वाली संस्था एमएमबी ग्रुप ने कोरोना महामारी को लेकर जागरूकता का काम भी शुरू किया है. एमएमबी ग्रुप ने बुधवार को नगर परिषद के सहयोग से तहसील चौराहा पर लोगों को नि:शुल्क मास्क बांटे और लोगों को कोरोना गाइडलाइंस की पालन करने के लिए प्रेरित किया.
राज्यमंत्री खानू खां ने मास्क बांटकर लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया जिले में कोरोना महामारी के केस बढ़ते जा रहे है. दूसरी ओर कई धार्मिक, सामाजिक और वैवाहिक कार्यक्रमों में लोगों की लापरवाही भी देखने को मिल रही है. कोरोना से बचाव को लेकर सावधानी ही सबसे बड़ा उपाय फिलहाल मानी जा रही है. इसी के तहत एमएमबी ग्रुप व नगर परिषद की ओर से जागरूकता कार्यक्रम के तहत मास्क वितरण किया गया.
राज्यमंत्री खानू खां बुधवाली, पूर्व राज्य मंत्री असरार अहमद, नगर परिषद के आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित और ग्रुप के सदर नूर मोहम्मद मकरानी ने बिना मास्क के घूम रहे राहगीरों और वाहन चालकों को मास्क वितरित किए. इसके साथ ही कोरोना महामारी से बचने के लिए अनिवार्य रूप से मास्क लगाने की अपील भी की.
ये भी पढ़ें:निकाय चुनाव-2020: 12 जिलों के 50 निकायों में मतदान 11 दिसंबर को, आज थम जाएगा प्रचार का शोर
इस मौके पर नगर परिषद की ओर से वाहनों पर कोरोना जागरूकता के स्टीकर भी चिपकाए गए. इस मौके पर राज्यमंत्री खानू खा बुधवाली ने कहा कि जब तक कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक मास्क ही वैक्सीन है. वहीं लोगों को महामारी की गंभीरता समझते हुए बिना मास्क के घरों से नहीं निकलना चाहिए साथ ही कोविड-19 गाइडलाइन की पालना भी करनी चाहिए.