डूंगरपुर.शिक्षक भर्ती-2018 में टीएसपी क्षेत्र के अनारक्षित 1167 पदों को एसटी अभ्यार्थियों से भरने की मांग को लेकर एसटी वर्ग के अभ्यर्थी पिछले 18 दिनों से नेशनल हाईवे 8 के किनारे कांकरी डूंगरी पर पड़ाव डाले बैठे थे. लेकिन गुरुवार को यह प्रदर्शन उग्र हो गया और प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली-मुंबई नेशनल हाइवे-8 को जाम कर दिया. बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में भुवाली के पास पिछले 7 घंटों से 10 किलोमीटर तक हाईवे पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर लिया है.
डूंगरपुर में नेशनल हाईवे 8 पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा प्रदर्शनकारियों ने हाइवे पर बड़े-बड़े पत्थर डाल दिए हैं. वहीं, कुछ हथियारों से लैस प्रदर्शनकारी हाइवे के साथ ही पहाड़ियों पर डेरा डालकर बैठे हैं. जहां पर जाने से अब पुलिस भी कतराने लगी है. इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने दिन में हाइवे पर जमकर उत्पात मचाया. कांकरी-डूंगरी से उतरकर नेशनल हाइवे-8 पर जाम लगा दिया और पुलिस पर जमकर पथराव किया. हथियारों से लैस प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर बरसाए और कुछ पुलिस वालों की पिटाई भी कर दी. शाम 4 बजे से ही हाईवे पूरी तरह से जाम हो गया है. जिसके बाद वाहनों को मोतली मोड़ व बिछीवाड़ा से डूंगरपुर के लिए डायवर्ट कर दिया गया है.
शिक्षक भर्ती-2018 में टीएसपी क्षेत्र में सामान्य वर्ग के 1167 पद खाली हैं, जिनको एसटी अभ्यर्थियों से भरने की मांग है पढ़ें:EXCLUSIVE: उपद्रव में घायल ASP ने बताया, 10 KM तक ट्रक के पीछे लटककर बचाई जान
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के कई वाहनों में आग भी लगा दी. जिसमे एसपी जय यादव की कार भी जल गई, तो वहीं एडिशनल एसपी, डीएसपी व थानों की अन्य वाहनों को भी आग लगा दी. इस दौरान हुई पत्थरबाजी में एएसपी, थानाधिकारी सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. इसके बाद भी प्रदर्शनकारी यही नहीं रुके और पथराव करते हुए उदयपुर जिले की सीमा के पास मोतली मोड़ तक पंहुच गए. यहां पर भी उपद्रवियों ने एक होटल में जमकर तोड़फोड़ की.
एसटी अभ्यर्थियों के हिंसक प्रदर्शन में कई पुलिस वालों को चोटें आई हैं जिस होटल पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया वहीं, से पुलिस दिनभर इस प्रदर्शन पर नजर बनाए हुए थी. होटल की पार्किंग में खड़े वाहनों में भी जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की गई. हाईवे पर पत्थर ही पत्थर और धुंए का गुबार ही नजर आ रहा है. रात करीब 11 बजे तक हाइवे पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा रहा और पुलिस बेबस दिखाई दी. प्रदर्शनकारियों के पथराव के चलते पुलिस को कई बार पीछे हटना पड़ा, जिस कारण प्रदर्शनकारियों ने शिशोद से लेकर मोतली मोड़ तक करीब 10 किलोमीटर हाईवे पर कब्जा कर लिया.
इधर, घटना के बाद देर रात उदयपुर रेंज आईजी विनीता ठाकुर मोतली मोड़ पंहुची, जहां एसपी जय यादव से हालात का जायजा लिया. मौके पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. वहीं उदयपुर, बांसवाड़ा से अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाकर तैनात कर दिया गया है. देर रात तक प्रदर्शनकारियों ने हाईवे पर कब्जा जमा रखा है.