राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर हिंसा मामला: SSP पर हमला करने वाले उपसरपंच सहित 21 गिरफ्तार - डूंगरपुर हिंसा प्रकरण

डूंगरपुर में नेशनल हाईवे 8 पर हुई हिंसा और उपद्रव के मामले में शुक्रवार को सदर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिसमें पुलिस की ओर से एडिशनल एसपी गणपति महावर पर हमला कर घायल कर देने वाली घटना के मास्टरमाइंड सहित 21 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है.

राजस्थान न्यूज, डूंगरपुर न्यूज, rajasthan news, dungarpur news
SSP पर हमला करने वाले उपसरपंच सहित 21 गिरफ्तार

By

Published : Oct 2, 2020, 1:31 PM IST

डूंगरपुर. जिले में नेशनल हाईवे 8 पर हुई हिंसा और उपद्रव के मामले में पुलिस का गिरफ्तारी अभियान लगातार जारी है. इस बीच शुक्रवार को सदर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सदर थाना पुलिस ने एडिशनल एसपी गणपति महावर पर हमला कर घायल कर देने वाली घटना के मास्टरमाइंड सहित 21 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. सदर थाना अधिकारी चांदमल सिंघारिया ने बताया कि 24 सितंबर की शाम हाइवे जाम करने वाले उपद्रवियों से एडिशनल एसपी गणपति महावर समझाइश कर रहे थे.

SSP पर हमला करने वाले उपसरपंच सहित 21 गिरफ्तार

इस दौरान बेडसा गांव के उपसरपंच देवीलाल कलासुआ के नेतृत्व में उपद्रवियों ने पुलिस जाब्ते पर हमला कर दिया. वहीं हमले में एएसपी गणपति महावर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हाईवे पर हुए उपद्रव के मामले में सदर थाना पुलिस ने अब तक करीब 50 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. साथ ही जिलेभर में अब तक 80 से ज्यादा उपद्रवी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

इसके अलावा पुलिस ने लादसोर निवासी सुरेश डामोर को गिरफ्तार किया है जो एबीवीपी झोथरी इकाई का अध्यक्ष बताया जा रहा है. इसी तरह उपद्रव मामले में जिले के बिछीवाड़ा पुलिस ने 6 और दोवड़ा थाना पुलिस ने भी 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:जयपुर: 1000 रुपए की मदद मांगने गई‌ विवाहिता के साथ गैंगरेप, परिचित समेत 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

सदर सीआई चांदमल के अनुसार हिंसा भड़काने के मामले में कुछ राजनीतिक पदाधिकारियों की भूमिका सामने आ रही है. जिसको लेकर पुलिस जांच कर रही है साथ ही हिंसा भड़काने में लिप्त पाए जाने पर ऐसे राजनीतिक पदाधिकारियों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details