डूंगरपुर. जिले में नेशनल हाईवे 8 पर हुई हिंसा और उपद्रव के मामले में पुलिस का गिरफ्तारी अभियान लगातार जारी है. इस बीच शुक्रवार को सदर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सदर थाना पुलिस ने एडिशनल एसपी गणपति महावर पर हमला कर घायल कर देने वाली घटना के मास्टरमाइंड सहित 21 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. सदर थाना अधिकारी चांदमल सिंघारिया ने बताया कि 24 सितंबर की शाम हाइवे जाम करने वाले उपद्रवियों से एडिशनल एसपी गणपति महावर समझाइश कर रहे थे.
इस दौरान बेडसा गांव के उपसरपंच देवीलाल कलासुआ के नेतृत्व में उपद्रवियों ने पुलिस जाब्ते पर हमला कर दिया. वहीं हमले में एएसपी गणपति महावर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हाईवे पर हुए उपद्रव के मामले में सदर थाना पुलिस ने अब तक करीब 50 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. साथ ही जिलेभर में अब तक 80 से ज्यादा उपद्रवी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.