डूंगरपुर. श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज चार चौखला की क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आगाज बुधवार से पुनाली गांव में हुआ. 7 दिनों तक चलने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता में डूंगरपुर, बांसवाडा और उदयपुर जिलों से 35 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
बता दें कि उदघाट्न समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या और नवयुवक सेवा संघ के अध्यक्ष नर्वदाशंकर दवे थे. प्रभु पंड्या ने कहा कि ब्राह्मण समाज के चारों चोखलों को खेल के माध्यम से जुट करने का जो प्रयास किया गया है, वह सबसे बेहतरीन है. उन्होंने कहा कि हमारा समाज सबसे बड़ा है, बिखराव होने के कारण लोग एक-दूसरे को जानते तक नहीं है. इस प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों के संबंध मजबुत होंगे.
गौड़ ब्राह्मण समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज समाज के बारा चौखला अध्यक्ष विनोद जोशी ने स्वागत करते हुए बताया की प्रतियोगिता 31 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी. जिसमें विजेता और उपविजेता टीमों के साथ ही बेस्ट प्लेयर को भी सम्मानित किया जाएगा.
पढ़ें: जानें क्या है अटल भूजल योजना...
प्रतियोगिता का उदघाटन मैच नवलश्याम और जेताणा के बीच खेला गया. जेताणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 143 रन बनाए. इसमें योगेश मेहता ने 47 और हार्दिक जोशी ने 31 रनों का योगदान दिया. वहीं जवाब में रनों का पीछा करते हुए नवलश्याम की टीम की ओर से छत्रपुष्प ने 36 गेंद में 83 रनों की धुंआधार पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी. प्रशांत ने 31 रनों के योगदान दिया.
इसके बाद दूसरा मैच घोटाद में सुंदनी के बीच खेला गया. जिसमें सुंदनज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 140 रन का लक्ष्य दिया. रचित गमोट ने 47 गेंदों में सबसे तेज प्रतियोगिता का पहला शतक जमाते हुए 104 रन बनाए. जिसमें 10 चौके और 7 छक्के लगाए. जवाब में घोटाद की टीम 9 विकेट खोकर केवल 120 रन ही बना सकी. सुंदनी ने यह मैच 20 रनों से जीत लिया.