राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुरः आसपुर में चल रहे बॉलीवॉल मैच का हुआ समापन - महाराणा प्रताप खेल मैदान आसपुर

डूंगरपुर के आसपुर में खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ. बॉलीवॉल के फाइनल मैच में जय कल्याण ने वलाई को हराकर खिताब के अपना कब्जा जमाया. इसी दौरान अतिथियों ने कहा की जीवन मे शिक्षा के साथ खेलो का होना भी आवश्यक है.

आसपुर में खेलकूद प्रतियोगिता,  Sports competition in aspur , महाराणा प्रताप खेल मैदान आसपुर,  Maharana Pratap Playground Aspur
बॉलीवॉल मैच का हुआ समापन

By

Published : Jan 1, 2020, 8:52 PM IST

आसपुर (डूंगरपुर).वागड़ क्षत्रिय महासभा आसपुर की खेलकूद प्रतियोगिता महाराणा प्रताप खेल मैदान आसपुर में सम्पन्न हुई. बॉलीवॉल के फाइनल मैच में जय कल्याण ने वलाई को हराकर खिताब के अपना कब्जा जमाया. इसके साथ ही लगातर तीन साल से शील्ड पर बना कब्जा कायम रखा.

बॉलीवॉल मैच का हुआ समापन

समापन समारोह में मुख्य अतिथि वागड़ क्षत्रिय महासभा ब्लॉक अध्यक्ष प्रहलाद सिंह चिबुड़ा थे. वहीं प्रतियोगिता की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष गुमानसिंह वलाई ने की. विशिष्ट अतिथि गजेन्द्रसिंह चौहान, प्रतापसिंह भेखरेड, गजेन्द्रसिंह खरोडिया,करणसिंह चौहान, नेपालसिंह फतेहपुरा, ईश्वरसिंह वाडा कुंडली, लोकेन्द्रसिंह नांदली, रामसिंह चौहान, लक्ष्मणसिंह करेलिया थे. अतिथियों का स्वागत हिम्मतसिंह नांदली ने किया. प्रतिवेदन हेमेंद्रसिंह खरोडिया ने पढ़ा.

पढ़ेंः श्री गौड़ ब्राह्मण समाज क्रिकेट प्रतियोगिता, बड़ोदिया ने जीता खिताब

अतिथियों ने कहा की जीवन मे शिक्षा के साथ खेलो का होना भी आवश्यक है. खेलों के माध्यम से समाज की एकजुटता और अखंडता बनती है. आज के युग मे खेल विलुप्त होते जा रहे है क्योंकि आज हर बच्चे के पास मोबाइल फोन है. इस अवसर पर लाखनसिंह चौहान, अनोपसिंह सिसोदिया, हेमेंद्रसिंह करेलिया, विजयसिंह रायकी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे. संचालन नेपालसिंह पंवार ने किया और आभार लक्ष्मणसिंह सिसोदिया ने जताया.

पढ़ेंः डूंगरपुरः किराना दुकान की आड़ में चलाते थे नकली घी की फैक्ट्री, पुलिस ने किया पर्दाफाश

यह रहे विजेताः

बॉलीवॉल प्रतियोगिता में जय कल्याण विजेता, वलाई उपविजेता, रस्साकस्सी में रायकी विजेता, गड़ा एकलिंगजी उपविजेता, साफा बांध प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में सुदर्शनसिंह बनकोड़ा, नरेन्द्रसिंह रामा, किशोरसिंह जोगीवाड़ा, जूनियर में ओंकारसिंह,तिलकराजसिंह, अनिरुद्रसिंह, क्विज प्रतियोगिता जूनियर वर्ग दिया चौहान, ध्रुवराजसिंह, मनमोहनसिंह, कर्मविरसिंह सीनियर वर्ग में लक्ष्यराजसिंह चुण्डावत, कृष्णपालसिंह,हर्षराजसिंह, हर्षवर्द्धन सिंह, मनप्रतिसिंह, नयनराजसिंह, दो सौ मीटर दौड़ में जूनियर वर्ग निखिलराजसिंह, जयवर्द्धन सिंह, गिरिराजसिंह, दो किमी दौड़ में नरेन्द्रसिंह, चन्द्रवीरसिह जयपालसिंह क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे. अतिथियों की ओर से विजेताओं को शील्ड और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details