डूंगरपुर.एमबीबीएस डॉक्टर के बाद अब डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में विशेषज्ञ डॉक्टर भी तैयार होंगे. इसके लिए एनबीई (नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन) की टीम ने निरीक्षण के बाद मंजूरी दे दी है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में 6 नए विभागों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर तैयार होंगे, जिससे आने वाले समय मे विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी दूर होगी.
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में तैयार होंगे विशेषज्ञ डॉक्टर जिले में मेडिकल कॉलेज की मंजूरी के बाद इस साल से तीसरा बैच शुरू होगा है. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से तीसरे शैक्षणिक सत्र के लिए डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में अब स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी तैयार होंगे. केंद्रीय बोर्ड की टीम की नए डिप्लोमा कोर्स की मंजूरी से पहले मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करते हुए तमाम सुविधाओं का जायजा लिया और इसके बाद अब डिप्लोमा कोर्स की मंजूरी दे दी है.
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. श्रीकांत असावा ने बताया कि डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज को एनबीई (नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन) की ओर से डिप्लोमा कोर्स के लिए मंजूरी मिल गई है.
इसके तहत नए सत्र से 6 डिप्लोमा कोर्स शुरू किए जाएंगे, जिसमें अलग-अलग डिप्लोमा कोर्स में कुल 55 सीटें आवंटित की गई है, जिसमें सबसे ज्यादा 30 सीटें फैमिली मेडिसिन की है. 2 वर्ष के डिप्लोमा कोर्स के बाद विशेषज्ञ डॉक्टर तैयार होंगे, जिससे आदिवासी बहुल इस डूंगरपुर जिले सहित दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को विशेषज्ञ डॉक्टरों से इलाज मिल सकेगा. डॉ. असावा ने बताया कि डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के नए डिप्लोमा कोर्स वर्ष 2021 में नए सत्र से शुरू होंगे. इस कोर्स में एमबीबीएस डॉक्टरों का चयन किया जाएगा, जो बाद में स्पेशलिस्ट डॉक्टर बनेंगे.
पढ़ेंःजयपुर: थानाधिकारी अरुण कुमार के खिलाफ एससी- एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज
आइए जानते है किस कोर्स में कितनी सीटें
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज को 6 विभागों में डिप्लोमा कोर्स की मंजूरी दी गई है. फैमेली मेडिसिन में 30 सीटें, नाक, कान, गला में 2 सीटें, नेचुरल ओप्थोमोलॉजी में 3 सीटें, पीडियाट्रिक्स में 6 सीटें, गायनिकोलॉजिस्ट में 7 और एनेस्थीसिया की 7 सीटें मिली है। कुल 55 सीटों पर एमबीबीएस डॉक्टरो को प्रवेश मिलेगा और 2 वर्ष के डिप्लोमा कोर्स के बाद स्पेशलिस्ट डॉक्टर तैयार होंगे.