राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एसपी ने किया थाने का निरीक्षण...कमियों को सुधारने के दिए निर्देश - District Superintendent of Police

जिला पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने सदर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए...

SP inspected the police station

By

Published : May 30, 2019, 5:59 PM IST

डूंगरपुर. जिला पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने गुरुवार को सदर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

एसपी ने थाना परिसर का विजिट करते हुए थानाधिकारी, द्वितीय थानाधिकारी, मालखाना, रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया. मालखाना में जब्त की गई सामग्री अस्त-व्यस्त रखी हुई थी. जिस पर एसपी ने नाराजगी जताई और मालखाना इंचार्ज को इसे व्यवस्थित करने के निर्देश दिए. वही मालखाना द्वितीय में नई कुर्सियां ओर टेबल भी रखे हुए थे, लेकिन थाने में कई जगह पर पुरानी टूटी कुर्सियों का इस्तेमाल हो रहा था. जिस पर एसपी ने उन्हें तुरंत बाहर निकलकर उपयोग में लेने के निर्देश दिए. एसपी ने थाने में दर्ज एफआईआर और उन पर की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली. साथ ही अपराधों की समीक्षा करते हुए मामलों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए.

एसपी ने किया थाने का निरीक्षण...कमियों को सुधारने के दिए निर्देश

एसपी ने सीसीटीएनएस सेंटर का भी निरीक्षण किया और बोर्ड पर उस दिन की गतिविधि को अंकित करने के निर्देश दिए. इसके अलावा थाना के सूचना बोर्ड पर थाने के टॉप 10 अपराधियो के नाम, पते ओर पूरी डिटेल लिखने के निर्देश दिए. निरीक्षम के दौरान एसपी ने थाने के पीछे की ओर ही बने पुलिस क्वार्टर की जर्जर हालत देखकर चिंता जताई. जर्जर क्वार्टर में पुलिसकर्मियों के कई परिवार रहने को मजबूर हैं. एसपी ने इन क्वार्टर की हालत सुधारने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details