डूंगरपुर. राजस्थान (Rajasthan) में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. डूंगरपुर (Dungarpur) जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र के पांच महूड़ी गांव में आपसी विवाद के चलते एक बेटे ने बुजुर्ग पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
यह भी पढ़ें - Special : बिजली संकट दूर करने के लिए वरदान बन सकता है ये प्रोजेक्ट
घरेलू काम को लेकर हुआ था विवाद
रामसागड़ा थाना पुलिस के अनुसार पांच महूडी निवासी पूंजा कटारा (60) और बेटे प्रकाश कटारा के बीच घरेलू काम को लेकर विवाद हो गया था. बाद में ये विवाद मारपीट तक पंहुच गया. बेटे ने अपने पिता पूंजा कटारा के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट इतनी ज्यादा बढ़ गई थी की बुजुर्ग पिता की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए.
यह भी पढ़ें - Exclusive: उपचुनाव में डबल स्टैंडर्ड बना BJP के पतन का कारण: रघुवीर मीणा
बेटे प्रकाश को पुलिस ने हिरासत में लिया
मामले की सूचना पर रामसागड़ा थाना पुलिस मौके पर पंहुची और घटना की जानकारी ली. पुलिस (Police) ने आरोपी बेटे प्रकाश को हिरासत में ले लिया. इसके बाद शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है