डूंगरपुर. रामसागड़ा थाना पुलिस ने दो दिन पहले पिता की कुल्हाड़ी से हत्या के मामले में आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट ने आरोपी बेटे को जेल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.
रामसागड़ा थानाधिकारी बाबूलाल डामोर ने बताया कि 28 जनवरी को माड़ा गांव में हत्या की वारदात (Son attacked father in Dungarpur) हुई थी. अरविंद मीणा ने अपने बड़े भाई रामलाल अहारी मीणा (27 वर्ष) के खिलाफ पिता वीरजी (50) की हत्या का केस दर्ज करवाया था. हत्या की वारदात के बाद पुलिस आरोपी बेटे की तलाश कर रही थी, लेकिन आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी बेटे रामलाल अहारी मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उससे पूछताछ पूरी होने के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.