राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में मां की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार - डूंगरपुर पुलिस

डूंगरपुर के देवसोमनाथ में अपनी मां की हत्या करने वाले कलयुगी बेटे को दोवड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी बेटे से कारणों के बारे में पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस आरोपी बेटे देवीलाल को आज कोर्ट में पेश करेगी.

Dungarpur news, Son arrested for killing mother, Dungarpur police
डूंगरपुर में मां की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार

By

Published : Oct 22, 2020, 9:08 AM IST

डूंगरपुर. जिले के देवसोमनाथ में अपनी मां की हत्या करने वाले कलयुगी बेटे को दोवड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी बेटे से कारणों के बारे में पूछताछ कर रही है. दोवड़ा थानाधिकारी रूपलाल ने बताया कि देवसोमनाथ निवासी देवीलाल अहारी का 19 अक्टूबर की रात को अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था. झगड़े के दौरान देवीलाल की मां रूप देवी ने बीच-बचाव किया था. झगड़ा बढ़ता देख देवीलाल की पत्नी अपने 3 बच्चों सहित घर छोड़कर चली गई थी.

वहीं उसके बाद देवीलाल ने आवेश में आकर अपनी मां रूप देवी मारपीट की और धारदार हथियार के वार से हत्या कर दी थी. घटना की रात आरोपी देवीलाल का पिता रूपसी अहारी नवरात्रि की पूजा के लिए घर से बाहर था. रूपसी जब सुबह घर लौटा तो उसने घर में अपनी पत्नी को लहूलुहान हालत में शव देखा था और मामले की सूचना पुलिस को दी थी.

यह भी पढ़ें-राजस्थान फिर शर्मसार! दुष्कर्म करके महिला के परिजनों से की मारपीट

मामले में पुलिस ने अनुसंधान करते हुए मृतका के बेटे देवीलाल द्वारा हत्या करना प्रमाणित पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस मामले में पुलिस हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के प्रयास कर रही है. पुलिस आरोपी बेटे देवीलाल को गुरुवार को कोर्ट में पेश करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details