डूंगरपुर. जिले के देवसोमनाथ में अपनी मां की हत्या करने वाले कलयुगी बेटे को दोवड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी बेटे से कारणों के बारे में पूछताछ कर रही है. दोवड़ा थानाधिकारी रूपलाल ने बताया कि देवसोमनाथ निवासी देवीलाल अहारी का 19 अक्टूबर की रात को अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था. झगड़े के दौरान देवीलाल की मां रूप देवी ने बीच-बचाव किया था. झगड़ा बढ़ता देख देवीलाल की पत्नी अपने 3 बच्चों सहित घर छोड़कर चली गई थी.
वहीं उसके बाद देवीलाल ने आवेश में आकर अपनी मां रूप देवी मारपीट की और धारदार हथियार के वार से हत्या कर दी थी. घटना की रात आरोपी देवीलाल का पिता रूपसी अहारी नवरात्रि की पूजा के लिए घर से बाहर था. रूपसी जब सुबह घर लौटा तो उसने घर में अपनी पत्नी को लहूलुहान हालत में शव देखा था और मामले की सूचना पुलिस को दी थी.