राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RPSC Paper Leak : बाबूलाल कटारा के बेटे और करीबी से डूंगरपुर थाने में 2 घंटे पूछताछ, पीटीआई को साथ ले गई SOG - Dungarpur Latest News

पेपर लीक प्रकरण को लेकर एसओजी की टीम बुधवार को डूंगरपुर पहुंची और आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा के बेटे और करीबी पीटीआई से थाने में की दो घंटे पूछताछ की. उसके बाद एसओजी की टीम पीटीआई को साथ ले गई.

SOG in Dungarpur
एसओजी की टीम पहुंची डूंगरपुर

By

Published : Jul 12, 2023, 5:13 PM IST

डूंगरपुर. पेपर लीक प्रकरण में एसओजी की टीम बुधवार को एक बार फिर डूंगरपुर पहुंची. एसओजी ने पेपर लीक प्रकरण में आरोपी आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा के डॉक्टर बेटे और करीबी पीटीआई से करीब 2 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की. कोतवाली थाने में एक बंद कमरे में पूछताछ के बाद डॉक्टर बेटा चला गया, जबकि पीटीआई को एसओजी की टीम अपने साथ ही ले गई. एसओजी ने पूछताछ या गिरफ्तारी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.

दरअसल, एसओजी के अधिकारियों की टीम बुधवार को सुबह में ही डूंगरपुर पहुंच गई. पेपर लीक केस में आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा के डॉक्टर बेटे दीपेश कटारा और उनके करीबी शारीरिक शिक्षक प्रकाश मनात को पकड़कर कोतवाली थाने लेकर आई. एसओजी की टीम करीब 10.30 बजे कोतवाली पहुंची. इसके बाद थाने के एक बंद कमरे में ही डॉक्टर बेटे दीपेश और पीटीआई प्रकाश मनात से पूछताछ की गई.

पढ़ें :RPSC Paper Leak : बाबूलाल कटारा ने 60 दिन पहले ही कर दिया था पेपर लीक, भांजे ने भी निभाई अहम भूमिका

एसओजी ने पेपर लीक मामले में लेनदेन को लेकर कई सवाल पूछे. करीब साढ़े 12 बजे बाद बाबूलाल कटारा का बेटा दीपेश कमरे से बाहर निकला और वह चला गया. जबकि पीटीआई प्रकाश मनात को लेकर एसओजी की टीम बाहर आई और उसे एक गाड़ी में बिठाकर रवाना हो गई. हालांकि, एसओजी की टीम पीटीआई को लेकर कहां गई है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

वहीं, एसओजी ने उनसे की गई पूछताछ और गिरफ्तारी को लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी है. एसओजी ने 18 अप्रैल को सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती 2022 का पेपर लीक में मुख्य आरोपी आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा को गिरफ्तार किया था. इसके बाद बाबूलाल कटारा के भांजे विजय और ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया था. एसओजी ने इससे पहले भी डॉक्टर बेटे दीपेश से पूछताछ की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details