राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे 400 लोगों को लबाना समाज ने कराया भोजन, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग को भूलें - सोशल डिस्टेंसिंग

लॉकडाउन के चलते कई राज्यों में सीमाएं सील कर दी गई हैं. ऐसे ही डूंगरपुर जिले में भी गुजरात से लगते रतनपुर बॉर्डर को सील कर दिया गया है. करीब 400 लोगों को जिला प्रशासन ने बिछीवाडा विवेकानंद सरकारी स्कूल में क्वारेंटाईन किया गया है. जहां लबाना समाज के लोगों ने इन्हें भोजन तो करवाया, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग को भूल गए.

डूंगरपुर की खबर, covid-19
लोगों को भोजन कराते लबाना समाज के लोग

By

Published : Apr 2, 2020, 8:22 PM IST

डूंगरपुर.जिले में गुजरात से लगते रतनपुर बॉर्डर सील हो चुका है. जिसके चलते गुजरात से पलायन कर रहे लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. लेकिन इस बीच बॉर्डर पर पहुंचे करीब 400 लोगों को जिला प्रशासन ने बिछीवाडा विवेकानंद सरकारी स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया गया है.

इधर, स्कूल में क्वॉरेंटान लोगों की सेवा में बिछीवाड़ा का लबाना समाज जुटा हुआ हैं. लबाना समाज के युवा सुबह और शाम इन लोगों के लिए भोजन बना रहा है. लेकिन, तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से लोग इक दूसरे के बिल्कुल करीब बैठकर भोजन कर रहे हैं. ऐसे में एक ये बड़ा खतरा बन सकता है. क्योंकि कोरोना वायरस से निजात के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही एक मात्र उपाय है.

पढ़ें:डूंगरपुर जिला प्रशासन गरीब और जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने के लिए शुरू करेगा 'फूड बैंक'

लबाना समाज के युवा जगदीश लबाना ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुछ कमिया हैं. जिसे पूरा करने की मांग जिला प्रशासन से की गई है. लेकिन समाज सेवियों को इस बाद का पूरा ख्याल रखना बेहद जरूरी है कि वो सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार ना करें. जिससे लोगों को सुरक्षित रखा जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details