राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोविड-19 वैक्सीन परीक्षण के लिए समाजसेवी ने शरीर देने की पेशकश की, पत्नी ने कहा- मेरे लिए दुख की बात नहीं - dungarpur news

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार से लेकर आमजन हर कोई जूझ रहा है. वहीं देश और दुनिया के वैज्ञानिक वैक्सीन बनाने के लिए शोध में जुटे हैं. इसी बीच डूंगरपुर के एक समाजसेवी युवा ने बड़ी पहल करते हुए शोध कार्य के लिए अपना शरीर देने की पेशकश की है.

bk bharatiya expressed  desire for body donation  dungarpur news  social worker bk bharatiya
वैक्सीन के लिए शरीर देने की पेशकश

By

Published : Apr 28, 2020, 11:39 AM IST

डूंगरपुर.सामाजिक कार्यकर्ता बीके भारतीय ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के महानिदेशक को पत्र लिखा है. उन्होंने (कोविड-19) की रोकथाम के लिए किए जा रहे चिकित्सकीय शोध एवं वैक्सीन बनाने के लिए खुद का शरीर उपलब्ध कराने की पेशकश की है.

वैक्सीन के लिए शरीर देने की पेशकश

बीके भारतीय ने बताया कि देश और दुनिया मे कोरोना वायरस एक वैश्विक महामारी बन चुका है, जिससे हर आम से लेकर खास जूझ रहा है. सरकार से लेकर प्रशासन और लोग कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहे हैं तो कई लोग सेवा कार्य के लिए भी आगे आये हैं.

यह भी पढ़ेंःएडवोकेट ने 'देहदान' की जताई इच्छा, पत्नी ने कहा- पति के फैसले पर गर्व महसूस करती हूं

इसी को देखते हुए समाजसेवी बीके भारतीय ने चिकित्सकीय शोध कार्यो में सहयोग की पेशकश की है. भारतीय ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद या सरकार को किसी भी रूप में मानव शरीर, मानव अंग, रक्त, प्लाज्मा आदि की जरूरत हो तो इसके लिए खुद का शरीर देने की बात कही है. भारतीय ने कहा कि शोध एवं चिकित्सकीय परीक्षण के दौरान मृत्यु भी हो जाती है तो इसे सौभाग्य बताया.

बीके भारतीय की पत्नी नीता भारतीय

पत्नी बोली- देशहित में पति ने उठाया कदम...

बीके भारतीय की ओर से शोध कार्य के लिए शरीर देने की पेशकश पर उनकी पत्नी नीता भारतीय ने कहा कि यह किसी भी पत्नी के लिए दुःख की बात होगी कि उसका पति अपना शरीर ही दे रहा है. लेकिन नीता ने अपने पति की ओर से उठाए गए कदम की सराहना की और कहा कि देशहित और मानव कल्याण के लिए उनके पति ने जो कदम उठाया है यह सराहनीय है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद को लिखा हुआ पत्र

यह भी पढ़ेंःशिक्षक ने COVID-19 शोध पर 'देहदान' की जताई इच्छा...कहा- कोरोना का टीका बनाने में मेरे शरीर का करें उपयोग

आपको बता दें कि भारतीय दंपत्ति समाजसेवा के कई कार्यों से जुड़े हुए हैं. इससे पूर्व भारतीय दंपत्ति कन्या भ्रूण हत्या रोकने और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत पूरे प्रदेश में जागरूकता अभियान चला चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details