डूंगरपुर.बारिश की बेरुखी के बाद धार्मिक अनुष्ठानों का दौर शुरू हो गया. भगवान शिव और इंद्रदेव को मानने के लिए लोग कई तरह के जतन कर रहे हैं. ऐसे में भगवान शिवजी को जलमग्न करते हुए इंद्रदेव को रिझाकर बारिश की मनोकामना की जा रही है.
बारिश की कामना के लिए नया महादेव मंदिर में लघुरुद्र अनुष्ठान, शिवलिंग को किया जलमग्न - rajasthan
डूंगरपुर जिले में बारिश की बेरुखी के बाद धार्मिक अनुष्ठानों का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में नगर परिषद की जनता की ओर से नया महादेव मंदिर में पंडितों की ओर से वैदिक मंत्रों के साथ लघुरुद्र पाठ और शिव अनुष्ठान के कार्यक्रम हुए.
दरअसल, शहर के नया महादेव मंदिर में शुक्रवार को धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए. नगर परिषद की जनता की ओर से नया महादेव मंदिर में पंडितों की ओर से वैदिक मंत्रों के साथ लघुरुद्र पाठ, शिव अनुष्ठान के कार्यक्रम हुए. इस दौरान पार्षद रीटा कुंवर, राजकुमारी प्रजापत मौजूद रहीं. भगवान शिवजी को दूध, दही, शहद और जल से अभिषेक किया गया. इसके बाद बिल्व पत्र और गुलाब के फूलों से पूजन किया गया. इसके बाद ढोल-मंजीरे के साथ भजन-कीर्तन किया गया.
वहीं, श्रद्धालु महिलाओं की ओर से कलश में पवित्र जल लाकर शिवजी को अर्पित किया गया. इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारे गूंज उठे. शिवलिंग को पूरी तरह से जलमग्न करने के बाद जिले में अच्छी बारिश और खुशहाली के लिए मंगल कामना की गई. बता दें, जिले में पिछले करीब 15 दिनों से बारिश की बेरुखी के चलते किसान और लोग परेशान हैं. ऐसे में एक बार फिर गर्मी और उमस का असर बढ़ गया है.