डूंगरपुर. जिलेभर में सोमवार को लॉकडाउन का असर देखने को मिला है. जिलेभर में सुबह से दुकानें नहीं खुली, जिससे व्यापक लॉकडाउन नजर आया. डूंगरपुर शहर में मेडिकल स्टोर को छोड़कर बाकी सभी तरह की दुकानें बंद रही. ऐसे में बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. डूंगरपुर शहर में गल्ला किराणा व्यापारियों की ओर से भी 16 मई तक बंद का आह्वान किया गया है. जिसके चलते सुबह से किराणा दुकानों पर भी ताले लटके रहे.
डूंगरपुर: सख्त लॉकडाउन के बीच सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा - डूंगरपुर में बेवजह घूम रहे हैं लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
डूंगरपुर में महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के बाद सोमवार से सख्त लॉकडाउन लागू हो गया है. जिसकी पालना को लेकर प्रशासन और पुलिस मुस्तैद नजर आई. बेवजह बाजारों में घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है...
सख्त लॉकडाउन के बीच सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा
दुकानें नहीं खुलने से बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. भीड़ भाड़ रहने वाली सड़कों पर भी मुश्किल से इक्का दुक्का लोग ही दिखे. लॉकडाउन की पालना में लोग अपने घरों में ही रहे. पुलिस, प्रशासन व चिकित्सा विभाग की टीमें लगातार कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जुटी हुई हैं. कोतवाली सीआई दिलीपदान चारण ने बताया कि सख्त लॉक डाउन की पालना के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके बावजूद भी जो लोग बेवजह घूम रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.