राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में लगी शिव भक्तों की भीड़, साथ में बम-बम भोले.....के जयकारे भी - Dungarpur

डूंगरपुर के शिव मंदिरों में सुबह से ही शिव अनुष्ठान शुरू हो गए है. मंदिरों में हर-हर महादेव के जयकारे गूंजने लगे है और दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ लग गई है.

पूजा करते शिव भक्त

By

Published : Aug 2, 2019, 1:27 PM IST

डूंगरपुर. पूरे वागड़ क्षेत्र में श्रावण मास को लेकर शुक्रवार को सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगने लगी है. भगवान शिवजी को जल, दूध, दही, पंचामृत अभिषेक से पूजन किया जा रहा है. इसी के साथ भगवान शिव को बेल पत्र, फूल और ऑख के फूलों से पूजा की जा रही है. शहर के नवा महादेव मंदिर, सारणेश्वर शिवालय, धनेश्वर शिवालय, प्रगतिनगर गंगेश्वर शिवालय में सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ लगी हुई है.

ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव में सवा करोड़ में से 51 पर्चियों में सामने आई गड़बड़ी, राजस्थान में सिर्फ 2 जगह पर मिला अंतर
वहीं कई जगह शिव भक्त पैदल ही मंदिरों तक पंहुच रहे है. जहां भगवान शिव का दर्शन करेंगे. इसी के साथ जिले के बेणेश्वरधाम शिव मंदिर, देवसोमनाथ, भुवनेश्वर महादेव मंदिर, गामड़ी आहड़ा गंगेश्वर शिव मंदिरों में एक माह के लिए शिव अनुष्ठान शुरू हो गए.

पूजा करते शिव भक्त

ये भी पढ़ें-#NMC बिल: सीकर में डॉक्टर्स ने किया कार्य बहिष्कार, तड़पते रहे मरीज
भगवान शिव के दरबार मे हर-हर महादेव, बम-बम भोले... के जयकारे भी लगाए जा रहे है. वहीं श्रावण मास को लेकर शिव चालीसा पाठ, महामृत्युंजय के पाठ, शिव महास्त्रोत के अनुष्ठान भी किए जाएंगे. इसके अलावा भी कई धार्मिक अनुष्ठानों का दौर चलेगा. इसी के संदर्भ में पंडित संजय पंड्या ने बताया कि श्रावण मास में भगवान शिव की पूजा और उपासना करना सबसे श्रेष्ठ माना जाता है. भगवान को सच्चे मन से भक्त अलग-अलग विधियों से पूजा करते है. इसके अलावा मान्यता है कि इससे घर परिवार में सुख-समृद्धि रहती है.

ये भी पढ़ें-HC ने मलखान सिंह की जमानत याचिका की खारिज, न्यायिक हिरासत में कराना होगा उपचार

ABOUT THE AUTHOR

...view details