डूंगरपुर. स्टूडेंट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया इकाई डूंगरपुर की ओर से पांच सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को एसबीपी कॉलेज के सामने प्रदर्शन किया गया. इसके बाद प्राचार्य का घेराव करते हुए छात्र हितों की मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई गई. इस दौरान एसएफआई ने विद्यार्थियों की विभिन्न मांगों को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा.
SFI नेता हेमलता ने बताया कि कॉलेज में अध्ययनरत सभी संकायों के विद्यार्थियों के पुस्तकालय कार्ड बनवाएं जाए, ताकि विद्यार्थी पुस्तकालय से प्राप्त किताबों से अपना अध्ययन सही रूप से कर सके. जनजातीय क्षेत्र में विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण बाहर से किताबें खरीद कर पढ़ नहीं सकता है. जिसके कारण विद्यार्थी परीक्षा के समय वन वीक सीरीज पढ़कर परीक्षा देता है जिसका परिणाम उचित नहीं रहता है. साथ ही कॉलेज में कैंटीन खोलने, बकाया छात्रवृत्ति का भुगतान जल्द करने की मांग रखी है.