डूंगरपुर. जिले की सुरपुर-सुन्दरपुर रोड पर सोमवार को झाड़ियों के बीच एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार गेड़ निवासी जिनेंद्र उर्फ रविराज ताबियाड़ (19) शहर के नवाडेरा में एक किराए के कमरे में रह कर कांस्टेबल की तैयारी कर रहा था.
लापता युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी जिनेंद्र ने 28 नवंबर को आखरी बार परिजनों से बातचीत की थी. जिसके बाद से उसका फोन बंद हो गया. वहीं, जिनेंद्र के पिता ने 30 नवंबर को कोतवाली थाने गुमशुदगी दर्ज करवाई, जिस पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी.
पढ़ेंःCM गहलोत का बड़ा बयान, कहा - मिलावटखोरों को तो फांसी की सजा होनी चाहिए
इस दौरान सोमवार को सुंदरपुर-सुरपुर रोड पर झाड़ियों के बीच एक विक्षिप्त अवस्था में शव मिला. जिसकी सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी. पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा करते हुए डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं, मृतक के परिजनों ने हत्या का शक जताया है और मामले में जांच की मांग की है.
पुलिस के अनुसार शव करीब 4 से 5 दिन पुराना है और मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर ही स्थिति साफ हो सकेगी. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.