राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुरः लॉकडाउन में किराना दुकान की आड़ में बेची जा रही थी शराब, धरा गया

डूंगरपुर के आसपुर में एक व्यापारी किराना दुकान की आड़ में शराब बेच रहा था. जिसपर आसपुर पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वाले आरोपी व्यापारी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.

lockdown in dungarpur,  डूंगरपुर में लॉकडाउन,  डूंगरपुर में कोरोना वायरस,  आसपुर में अवैध शराब,  डूंगरपुर में शराब बीक्री,  dungarpur news.  rajasthan news
बेच रहा था शराब

By

Published : Apr 8, 2020, 2:47 PM IST

Updated : Apr 8, 2020, 3:34 PM IST

आसपुर (डूंगरपुर). कोरोना वायरस के चलते देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. ऐसे में प्रशासन ने किराना, दूध डेयरी सहित जरूरी सामग्री के रूप में छूट दे रखी है, तो इसी का फयदा उठाकर एक व्यापारी किराना दुकान की आड़ में शराब बेच रहा था.

डूंगरपुरःलॉकडाउन में किराना दुकान की आड़ में बेची जा रही थी शराब

जिस पर आसपुर पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वाले आरोपी व्यापारी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.

पढ़ेंःलॉकडाउन: NFSA लाभार्थियों को अप्रैल-मई में 2 बार मिलेगा फ्री गेहूं

थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली कि आसपुर में जयंतीलाल पुत्र प्रताप कलाल द्वारा किराना की दुकान पर अवैध रूप से शराब बेची जा रही है. इस पर थानाधिकारी मय दल ने दुकान पर छापा मरा तो, दुकान में अलग-अलग ब्रॉड के शराब और बीयर मिली. जो की आरोपी बिना किसी लाइसेंस से चला रहा था. जिसको लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है. जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.

Last Updated : Apr 8, 2020, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details