डूंगरपुर. जिले में पंचायत चुनाव के तहत तीसरे चरण में एक दिसंबर को दो पंचायत समितियों में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान होना है. इसी के तहत रविवार को डूंगरपुर शहर के एसबीपी कॉलेज मैदान से अंतिम प्रशिक्षण के बाद सेक्टर्स ऑफिसर्स व पुलिस मोबाइल पार्टियों को रवाना किया गया.
डूंगरपुर जिले में अब तक दो चरणों मे 7 पंचायत समितियों में मतदान संपन्न हो चुका है. वहीं अगले तीसरे चरण में जिले की झोथरी व बिछीवाड़ा पंचायत समितियों में एक दिसंबर को मतदान होगा. इसके लिए सेक्टर ऑफिसर्स व मोबाइल दलों की रविवार को रवानगी हुई. अंतिम प्रशिक्षण में 27 सेक्टर्स ऑफिसर्स व 27 पुलिस मोबाइल पार्टियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण में निर्वाचन विभाग के मास्टर ट्रेनर्स ने सेक्टर्स ऑफिसर्स व पुलिस मोबाइल पार्टियों के दायित्वों के बारे में बताते हुए निष्पक्ष, पारदर्शी चुनाव करवाने के साथ चुनाव के दौरान शान्ति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए.