राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: पंचायत चुनाव के चौथे चरण के मतदान के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट और मोबाइल पार्टियां रवाना

डूंगरपुर में पंचायतीराज चुनाव 2020 के चौथे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा. तीन चरण शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद चौथे चरण के मतदान को लेकर गुरुवार को अंतिम प्रशिक्षण के बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट और मोबाइल पार्टियों को रवाना किया.

पंचायतीराज चुनाव, mobile parties leave
डूंगरपुर में पंचायतीराज चुनाव

By

Published : Dec 3, 2020, 4:01 PM IST

डूंगरपुर.जिले में चौथे चरण के तहत सागवाड़ा पंचायत समिति में जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान होगा. इसमें पंचायत समिति सदस्यों की 29 सीटों पर मतदान होना है. इसके लिए गुरुवार को डूंगरपुर शहर के एसबीपी कॉलेज मैदान से अंतिम प्रशिक्षण के बाद सेक्टर ऑफिसर और पुलिस मोबाइल पार्टियों को रवाना किया गया. अंतिम प्रशिक्षण में 18 सेक्टर ऑफिसर और 18 पुलिस मोबाइल पार्टियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण में निर्वाचन विभाग के मास्टर ट्रेनर ने सेक्टर ऑफिसर और पुलिस मोबाइल पार्टियों के दायित्व के बारे में बताते हुए निष्पक्ष, पारदर्शी चुनाव करवाने के साथ ही चुनाव के दौरान शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिए.

डूंगरपुर में पंचायतीराज चुनाव के चौथे चरण के मतदान

यह भी पढ़े:भीलवाड़ा में ACB की कार्रवाई, 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते तीन अधिशासी अभियंता रंगे हाथों गिरफ्तार

उन्होंने सेक्टर के अधीन आने वाले मतदाता के लिए आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने, आरक्षित ईवीएम की सुरक्षा एवं भंडारण, मतदान दलों की रवानगी और मतदान केंद्र पर पहुंच, बैलेट और कंट्रोल यूनिट में खराबी आने पर दुरुस्त करने की कार्रवाई करने के साथ ही मतदान केंद्र पर किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न होने पर कानून एवं न्याय व्यवस्था से उच्चाधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिए. वही मतदान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details