डूंगरपुर.कोरोना से बचाव को लेकर वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है. पहले चरण में फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनेशन कर दिया गया है. वहीं, अब दूसरे चरण के तहत प्रशासन, राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का टिकाकरण किया गया.
कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित आईटी केंद्र में वैक्सीनेशन का आगाज हुआ. जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने सबसे पहले कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया. इसके बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान, एसडीएम राजेश कुमार मीणा के बाद कई प्रशासनिक व राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ कर्मचारियों ने भी टीकाकरण करवाया. इसके बाद कलेक्टर सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी आधे घंटे के लिए चिकित्सकों के निगरानी कक्ष में बैठे रहे.