डूंगरपुर. जिले में दूसरे चरण के तहत 6 पंचायत समितियों आसपुर, साबला, दोवड़ा, गलियाकोट, चिखली और झोथरी में मतदान हो रहा है. कुछ जगहों पर EVM के धीरे शुरू होने की सूचना है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों का पहुंचना शुरू हो गया. जिले में कुल 535 मतदान केंद्रों पर 2925 मतदान कार्मिक मतदान करवाने में जुटे हुए हैं.
सुबह के समय सर्द हवाओं और ठंड का असर रहने के बावजूद लोग मतदान केंद्र पर पंहुचे और सरपंच के साथ ही वार्डपंच के लिए अलग-अलग वोट किया. दिन बढ़ने और धूप आने पर लोगों की भीड़ और बढ़ेगी. वहीं, सुबह से ही सरपंच और वार्डपंच के प्रत्याशी और उनके समर्थक वोटरों को घर से निकालकर मतदान केंद्र तक लाने के लिए जुट गए हैं. ऐसे में गांवों में चुनाव को लेकर उत्सवी माहौल देखने को मिल रहा है. मतदान के दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.
3 हजार 530 दिव्यांग मतदाता
दूसरे चरण के मतदान में जिले की 6 पंचायत समितियों में 3 हजार 530 दिव्यांग मतदाता हैं. दिव्यांग मतदाताओं को वोट के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से ट्राई साइकिल का भी इंतजाम किया गया है. जिससे दिव्यांगजनों को परेशानी नहीं हो. पहले चरण में करीब 84 प्रतिशत दिव्यांगजनों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
पढ़ें- पंचायती राज चुनाव 2020ः बिलाड़ा के 30 ग्राम पंचायतों में सरपंच के 137 दावेदार, 97 ने लिए नाम वापस