डूंगरपुर. कोरोना को लेकर चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर हैं. कोरोना पोजिटिव आए मरीजों के गांवो में स्क्रीनिंग के कार्य पर जोर दिया जा रहा है, तो वहीं जिलेभर में चिकित्सा टीमें सर्वे में जुटी हैं. 7 लाख से ज्यादा घरों तक चिकित्सा विभाग की टीमें पहुंची और लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेन्द्र कुमार परमार ने बताया कि अब तक जिले में होम आइसोलेशन में विदेश से आने वाले 762 को रखा गया है, जिसमें से 762 व्यक्तियों के 14 दिन पूर्ण हो चुके है और वर्तमान में वह स्वस्थ हैं. लेकिन आने वाले 14 दिन तक टीम द्वारा इनकी लगातार निगरानी की जा रही हैं.
पढ़ेंःलॉकडाउन का असर : नर्मदा का दिखा अलग रंग, 75 फीसद हुई स्वच्छ
डूंगरपुर जिले में अन्य राज्य और अन्य जिलों से 65 हजार 767 लोग है, जिन्हे आइसोलेट किया गया हैं. इनमे से 61 हजार 527 वह लोग हैं, जिन्हे स्वास्थ्य कार्मिक द्वारा उनके स्वास्थ्य की जांच की गई. वहीं वर्तमान में 14 दिन पूर्ण होने के बाद वह स्वस्थ्य है. इसके बाद भी इन सभी लोगों पर स्वास्थ्य कार्मिकों द्वारा नियमित निगरानी रखी जा रही हैं. वहीं जिले के क्वॉरेंटाइन केन्द्रों पर 822 लोगों को निगरानी में रखा गया था, जिसमें से 475 को डिस्चार्ज कर दिया गया हैं. 287 लोगों को अभी भी निगरानी में रखा गया हैं.
सीएमएचओ ने बताया कि जिले में 1 हजार 209 टीमों द्वारा घर-घर सर्व किया जा रहा है. जिसमें 11 अप्रैल से अब तक रि-स्क्रीनिंग में 6 लाख 99 हजार 825 घरों में सर्वे का कार्य पूरा हो चुका हैं. जिसमें 7 लाख 30 हजार 657 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई.
पढ़ेंःस्पेशल: Lockdown में जयपुर का 4 हजार करोड़ का व्यापार प्रभावित, छोटे व्यापारियों पर गहराया संकट