राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Poonia targets Rahul Gandhi: ईमान बचा है तो किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ करें, गहलोत पीएम को पत्र लिखकर गुमराह नहीं करें

सतीश पूनिया ने डूंगरपुर में प्रेसवार्ता की (Satish Poonia in Dungarpur). जिसमें उन्होंने गहलोत सरकार पर पीएम मोदी को पत्र लिखकर गुमराह करने के आरोप लगाए. पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी और गहलोत सरकार में जरा भी ईमान बचा है तो किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ करें.

Poonia targets Rahul Gandhi, Rajasthan Hindi news
सतीश पूनिया ने डूंगरपुर में प्रेसवार्ता की

By

Published : Jan 24, 2022, 4:07 PM IST

डूंगरपुर.भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर डूंगरपुर पंहुचे. यहां भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका जबर्दस्त स्वागत किया. इस अवसर पर पूनिया ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा (Poonia targets Gehlot on Farmers loan).

डूंगरपुर नगर परिषद के पूर्व सभापति केके गुप्ता के निवास पर सतीश पूनिया ने प्रेसवार्ता की (Satish Poonia Press Conference in Dungarpur). जिसमें उन्होंने कहा कि 2018 में विधानसभा चुनावों में राहुल गांधी ने कहा था कि 10 दिनों में किसानों का सारा कर्जा माफ कर देंगे. कांग्रेस ने अपने जनघोषणा पत्र में भी इसे शामिल किया था. भाजपा ने सरकारी बैंकों का कर्जा पहले ही माफ कर दिया था लेकिन दूसरी बैंकों से कर्जा लेने वाले किसान कांग्रेस सरकार से कर्जा माफी की ओर देख रहे हैं. कांग्रेस ने किसानों को गुमराह किया और आज तक एक भी किसान का कर्जा माफ नहीं हुआ. किसानों की जमीनें अब बिकने की नौबत आ गई है. राहुल गांधी और कांग्रेस की सरकार में जरा से भी ईमान बचा है तो किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफ करें और किसानों को राहत प्रदान करें. सीएम गहलोत प्रधनमंत्री को पत्र लिखकर गुमराह कर रहे थे.

यह भी पढ़ें.अलवर विमंदित बालिका प्रकरणः सरकार को बदनाम करने वाली भाजपा बताए कि अपने राज में कितने मामलों में CBI जांच सौंपी- जोशी

उन्होंने कहा कि भाजपा और केंद्र सरकार ने हमेशा ही देश के वीर जवानों ओर महापुरुषों का सम्मान किया है. देश की आजादी के 70 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रीडम फाइटर को सम्मान देने का काम किया है. इसके लिए दिल्ली में वॉर मेमोरियल बनाया गया लेकिन कांग्रेस इस पर भी राजनीति कर रही है. जबकि भाजपा चाहती है कि देश की नई पीढ़ी हमारे फ्रीडम फाइटर ओर महापुरुषों के बारे में जाने. इसके बाद पूनिया राज्यसभा सांसद हर्षवर्धनसिंह के निवास उदयविलास पैलेस पहुंचे, जहां उनकी मां के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details