डूंगरपुर.धंबोला थाना क्षेत्र के गड़ावाटेश्वर गांव में कब्जेशुदा जमीन पर पंचायत भवन के निर्माण का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया. पंचायत के सरपंच ने अपने समर्थकों के साथ विरोध करने वाले व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया. मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है.
सीमलवाड़ा पंचायत समिति के गड़ावाटेश्वर गांव में पंचायत भवन निर्माण के लिए एक कब्जेशुदा जमीन का आवंटन किया गया था. इसे लेकर गांव के लोग विरोध कर रहे हैं, जो पंचायत के सरपंच को नागवार गुजरा. पंचायत के सरपंच जयंतीलाल और उसके समर्थकों ने विरोध कर रहे काऊडा कटारा के घर पर हमला बोल दिया. धारदार हथियारों से बोले गए हमले में काऊडा और उसकी बेटी लक्ष्मी कटारा गंभीर घायल हो गए. वहीं हमलावर फरार हो गए. इसके बाद काऊडा के परिजनों ने दोनों घायलों को सीमलवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया. मामले की जानकारी धंबोला थाना पुलिस को दी.