डूंगरपुर. प्रदेश में तमाम कोशिशों के बावजूद भी बाल अपराध (Child crime) की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जहां राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग (Rajasthan State Child Protection Commission) की अध्यक्षा संगीता बेनीवाल (Sangeeta Beniwal) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बाल सुरक्षा को लेकर प्रदेश में किए जा रहे इंतजाम के बारे में भी ईटीवी भारत से खुलकर चर्चा की.
राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने ईटीवी से बातचीत में कहा कि डूंगरपुर, बांसवाडा जिला आदिवासी क्षेत्र (tribal area) है और आज भी यहां पिछड़ापन है और शिक्षा का अभाव है, जिस कारण बाल अपराधों की संख्या अधिक है. वहीं डूंगरपुर जिला गुजरात राज्य से सटा होने के कारण अधिकतर बच्चे गुजरात में बाल श्रम को लेकर पलायन करने की समस्या रहती है. वहीं बाल तस्करी (child trafficking) की बात हो या फिर बलात्कार जैसी घटनाएं भी यहां ज्यादा देखने को मिलती है. सरकार और बाल आयोग हमेशा ही ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास कर रहे है और इसके लिए सरकार और प्रशासन की ओर से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.
उन्होंने कहा कि गुजरात में जाने वाले बालश्रम और बाल तस्करी को रोकने के लिए कई संगठन काम कर रहे है और उसमें कुछ सफलता भी मिली है, लेकिन अभी भी बच्चों के पलायन का सिलसिला चल रहा है. बच्चों का रेस्क्यू करने के बाद उनका पुनर्वास करवाया जा रहा है और उन्हें शिक्षा से जोड़ने का प्रयास भी हो रहा है, ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले.
बालिकाओं के गुड टच और बैड टच के बारे में बताया जा रहा
बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा कि बालिकाओं की सुरक्षा के लिए भी सख्त कदम उठाए जा रहे है. बालिकाओं को गुड टच और बैड टच (good touch and bad touch) के बारे में समझाया जा रहा है, ताकि उनके साथ जो घटनाएं हो रही है, उसे वे समझ सके और विरोध भी कर सके. उन्होंने कहा कि देखा जाता है कि यहां की लड़कियां अधिकतर अपनी बात खुलकर बता नहीं पाती है. ऐसे में बच्चियों से भी काउंसलिंग के जरिए उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया जाता है.