राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Sandalwood tree stolen in Dungarpur राज्यसभा सांसद के घर से लाखों के 10 चंदन के पेड़ चोरी - Dungarpur Latest news

राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह के उदयविलास पैलेस से चोर 10 चंदन के पेड़ (Sandalwood stolen from MP Harshvardhan Singh house) काटकर ले गए. चोरी हुए सभी 10 चंदन के पेड़ों की कीमत बाजार में लाखों रुपए बताई जा रही है. पैलेस की इतनी सुरक्षा होने के बावजूद चंदन के पेड़ चोरी होने की घटना से सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

Sandalwood stolen from MP Harshvardhan Singh house
राज्यसभा सांसद के घर से चंदन के पेड़ चोरी

By

Published : May 30, 2022, 5:41 PM IST

Updated : May 30, 2022, 6:08 PM IST

डूंगरपुर.राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह के घर उदयविलास पैलेस से लाखों के चंदन का पेड़ काटकर चोरी की वारदात हुई है. वारदात का पता सुबह होने पर लगा. पैलेस के कार्मिकों ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. चंदन चोरी का ये शक तस्करों पर जा रहा है, फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. कोतवाली थानाधिकारी दिलिपदान ने बताया कि राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह के उदयविलास पैलेस से चंदन की चोरी हुई है.

पैलेस के कार्मिक दिनेश आमलिया, खेमराज कटारा और संदीप कटारा ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वो उदय विलास पैलेस में देखरेख का काम करते हैं. पैलेस में बेशकीमती चंदन के पेड़ भी हैं. आधी रात के बाद चोर उदयविलास पैलेस (Sandalwood stolen from MP Harshvardhan Singh house ) में घुसे और 10 चंदन के पेड़ काटकर ले गए. 2 चंदन के पेड़ आधे-अधूरे पड़े हुए हैं. सुबह के समय जब कार्मिक बगीचे की ओर गए तो चंदन के पेड़ की कटी हुई टहनियां पड़ी थी, जिससे पता चला कि चंदन के बड़े-बड़े तने चोरी हो गए थे. दिनेश आमलिया समेत तीनों ने बताया कि चोरी की सूचना तुरंत पैलेस के मैनेजर को दी. घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली. पैलेस की इतनी सुरक्षा होने के बावजूद चंदन के पेड़ चोरी होने की घटना से सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस अब सीसीटीवी खंगाल रही है. एक साथ 10 चंदन के पेड़ चोरी होने को चंदन तस्करों से भी जोड़ा जा रहा है. चोरी हुए सभी 10 चंदन के पेड़ों की कीमत बाजार में लाखों रुपए बताई जा रही है.

पढ़ें- डूंगरपुर: चंदन का पेड़ काटकर चुराने वाला आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

पहले भी हो चुकी हैं चंदन चोरी की वारदातें -शहर में चंदन के बेशकीमती पेड़ काटकर चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं. इसकी वजह है चंदन के पेड़ों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारी डिमांड. राज्य सभा सांसद के ही उदयविलास पैलेस, कलेक्टर के सरकारी बंगले समेत कई जगहों से चंदन चोरी की घटनाएं हुई हैं. इसे लेकर कोतवाली थाने में केस भी दर्ज करवाए गए, लेकिन पुलिस अभी तक चंदन चोरी के किसी भी केस का खुलासा नहीं कर सकी है.

राज्यसभा सांसद के घर से चंदन के पेड़ चोरी

राज्यसभा सांसद भी इसी पैलेस में रहते हैं -चंदन चोरी की ये घटना उदयविलास पैलेस से हुई है. इसी पैलेस में राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह भी रहते हैं. इस पैलेस में कई चंदन के पेड़ हैं, जिसकी राज परिवार की ओर से देखभाल की जाती है. चंदन के ये पेड़ पैलेस के परकोटे के अंदर है और यहां से चंदन के पेड़ चोरी हो जाने से कई सवाल भी खड़े होते हैं.

Last Updated : May 30, 2022, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details