डूंगरपुर.राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह के घर उदयविलास पैलेस से लाखों के चंदन का पेड़ काटकर चोरी की वारदात हुई है. वारदात का पता सुबह होने पर लगा. पैलेस के कार्मिकों ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. चंदन चोरी का ये शक तस्करों पर जा रहा है, फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. कोतवाली थानाधिकारी दिलिपदान ने बताया कि राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह के उदयविलास पैलेस से चंदन की चोरी हुई है.
पैलेस के कार्मिक दिनेश आमलिया, खेमराज कटारा और संदीप कटारा ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वो उदय विलास पैलेस में देखरेख का काम करते हैं. पैलेस में बेशकीमती चंदन के पेड़ भी हैं. आधी रात के बाद चोर उदयविलास पैलेस (Sandalwood stolen from MP Harshvardhan Singh house ) में घुसे और 10 चंदन के पेड़ काटकर ले गए. 2 चंदन के पेड़ आधे-अधूरे पड़े हुए हैं. सुबह के समय जब कार्मिक बगीचे की ओर गए तो चंदन के पेड़ की कटी हुई टहनियां पड़ी थी, जिससे पता चला कि चंदन के बड़े-बड़े तने चोरी हो गए थे. दिनेश आमलिया समेत तीनों ने बताया कि चोरी की सूचना तुरंत पैलेस के मैनेजर को दी. घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली. पैलेस की इतनी सुरक्षा होने के बावजूद चंदन के पेड़ चोरी होने की घटना से सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस अब सीसीटीवी खंगाल रही है. एक साथ 10 चंदन के पेड़ चोरी होने को चंदन तस्करों से भी जोड़ा जा रहा है. चोरी हुए सभी 10 चंदन के पेड़ों की कीमत बाजार में लाखों रुपए बताई जा रही है.