डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 5 हो गया है, जबकि उदयपुर संभाग में कोरोना के कुल 17 मरीज है. वहीं मंगलवार को कोरोना के 2 नए केस सामने आने के बाद से चिकित्सा विभाग अलर्ट है. चिकित्सा विभाग ने पॉजिटिव दोनों मरीजों के संपर्क में आए 34 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं, जिनकी रिपोर्ट का इंतजार है.
कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर प्रदेश में पिछले 17 दिनों से लॉकडाउन है और इसे लेकर बाजार में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद है, तो वहीं सड़कें सुनी पड़ी हैं. डूंगरपुर जिले में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा 5 हो गया है, जो उदयपुर संभाग में बांसवाड़ा के बाद दूसरे नंबर पर है.
हालांकि डूंगरपुर में 4 मरीज एक ही परिवार से हैं, जो आसपुर थाना क्षेत्र में एक गांव से है. चिकित्सा विभाग की टीम ने एक बार फिर परिवार के संपर्क में आए 7 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं.