राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: OBC वर्ग के लिए समानता मंच ने उठाया रीट में 5 प्रतिशत छूट का मामला...आंदोलन की चेतावनी - Dungarpur samanta manch REET Case

टीएसपी क्षेत्र में सामान्य और ओबीसी वर्ग की हितो की लड़ाई करने वाले समानता मंच ने एक बार फिर ओबीसी वर्ग के बेरोजगार युवाओं के लिए आवाज बुलंद की है. समानता मंच राज्य सरकार के खिलाफ रीट भर्ती परीक्षा में न्यूनतम अंकों में छूट देने के मामले में टीएसपी क्षेत्र के ओबीसी वर्ग के साथ कुठाराघात करने का आरोप लगाया है.

Dungarpur samanta manch REET Case, samanta manch REET movement,  Dungarpur TSP Area Reet Examination Demand
समानता मंच ने उठाया रीट में 5 प्रतिशत छूट का मामला

By

Published : Dec 20, 2020, 9:07 PM IST

डूंगरपुर.टीएसपी क्षेत्र में सामान्य और ओबीसी वर्ग की हितो की लड़ाई करने वाले समानता मंच ने एक बार फिर ओबीसी वर्ग के बेरोजगार युवाओं के लिए आवाज बुलंद की है. समानता मंच राज्य सरकार के खिलाफ रीट भर्ती परीक्षा में न्यूनतम अंको में छूट देने के मामले में टीएसपी क्षेत्र के ओबीसी वर्ग के साथ कुठाराघात करने का आरोप लगाया है.

समानता मंच ने उठाया रीट में 5 प्रतिशत छूट का मामला

इसी विरोध के चलते समानता मंच के संरक्षक दिग्विजयसिंह की अध्यक्षता में भीलूडा में समानता मंच की बैठक आयोजित की गई. बैठक में समानता मंच के संरक्षक दिग्विजयसिंह पर आरोप लगाते हुए कहा की सरकार ने रीट भर्ती 2021 में नॉन टीएसपी के ओबीसी वर्ग को पात्रता अंको में 5 फीसदी की छूट दी है. जबकि टीएसपी क्षेत्र के ओबीसी वर्ग को ये छूट नहीं दी गई है. ऐसे में सरकार ने टीएसपी क्षेत्र के ओबीसी वर्ग के साथ कुठाराघात किया है. इसके अलावा सरकार ने टीएसपी क्षेत्र का विस्तार कर दिया लेकिन विस्तार के अनुपात में भर्ती के पद भी नही बढ़ाए.

ओबीसी वर्ग के बेरोजगार युवाओं के लिए आवाज बुलंद

पढ़ें -राजस्थान में 25 अप्रैल को रीट की परीक्षा आयोजित की जाएगी : CM गहलोत

संरक्षण दिग्विजयसिंह ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं ओर भर्ती प्रक्रियाओं में जानबूझ कर विसंगतियां रख रही है. ताकि ये मामले कोर्ट में जाए. दिग्विजयसिंह ने कहा है कि आदिवासी क्षेत्र में रहने वाले सभी वर्ग के लोग गरीब हैं. वहीं ओबीसी वर्ग से भी उनका हक छीना जा रहा है. ऐसे में समानता मंच ने सरकार से रीट भर्ती में नॉन टीएसपी की तरह टीएसपी क्षेत्र के ओबीसी वर्ग को भी न्यूनतम पात्रता अंक में 5 फीसदी छूट देने के साथ टीएसपी क्षेत्र के विस्तार के साथ भर्तियो में पदों को भी बढ़ाने की मांग की है. मांगें नहीं माने जाने पर आन्दोलन की चेतावनी भी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details