राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: शहरवासियों को मोक्ष रथ समर्पित, छोटी और तंग गालियों से भी गुजर सकेगा वाहन - Moksha Rath in Dungarpur

डूंगरपुर के महावीर इंटरनेशनल हिल सिटी युवा शाखा की ओर से गुरुवार को डूंगरपुर शहरवासियों को मोक्ष रथ सुपुर्द कर दिया. इससे पहले मोक्षरथ की डूंगरपुर शहर में शोभायात्रा निकाली गई. यह मोक्ष रथ अब डूंगरपुर शहर के सकड़ी और तंग गलियों में भी आ जा सकेगी .

डूंगरपुर में मोक्ष रथ, dungarpur news, डूंगरपुर न्यूज
मोक्ष रथ समर्पित

By

Published : Oct 1, 2020, 6:00 PM IST

डूंगरपुर.शहर के महावीर इंटरनेशनल हिल सिटी युवा शाखा डूंगरपुर ने एक नई पहल की है. युवा शाखा की ओर से शहर की जरूरत के अनुसार एक छोटी मोक्ष वाहिनी तैयार की गई है. जिसे गुरुवार को डूंगरपुर शहरवासियों को सुपुर्द कर दिया गया.

ये पढ़ें:उदयपुरः उमरडा गांव में घुसा 10 फीट लंबा मगरमच्छ, ग्रामीणों में फैली दहशत

बता दें कि हिलसिटी सिटी युवा शाखा के अध्यक्ष सुबोध सरैया के नेतृत्व में मोक्ष रथ के साथ वाहन रैली निकाली गई. इस मोक्ष वाहिनी को रथ का लूक दिया गया है. इस रैली को इंडस्ट्रीज एरिया से रवाना किया गया जो नया बस स्टैंड, शास्त्री कॉलोनी रोड, पुराना बस स्टैंड, तहसील चौराहा, गेपसागर की पाल, पुराना अस्पताल, सोनिया चौक, माणक चौक, दर्जीवाड़ा, मोची बाजार से होते हुए पुनः तहसील चौराहा से कलेक्ट्रेट, न्यू कॉलोनी से होते हुए महावीर इंटरनेशनल भवन पंहुचे, जहां मोक्ष रथ को लोगों को सुपुर्द कर दिया गया.

ये पढ़ें:डूंगरपुर उपद्रव मामलाः सुरक्षा के तहत सरकार आम नागरिकों को दे हथियार रखने की अनुमति- सर्व समाज

हिल सिटी युवा शाखा के अध्यक्ष सुबिध सरैया ने कहा कि डूंगरपुर के पुराने शहर में सकड़ी ओर पतली गलियों में बड़ी मोक्ष वाहिनी के जाने में दिक्कत होती थी. ऐसे छोटी मोक्ष वाहिनी लाने की योजना बनाई, जिसमें शहर के कई भामाशाह और युवाओं ने सहयोग किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details