डूंगरपुर. जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के गोवाडी गांव में सागवाड़ा प्रधान के भांजे ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
सागवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार गामडा निवासी 18 वर्षीय अक्षय डामोर गोवाडी में अपने मामा सागवाड़ा प्रधान के घर पर ही रहता था. वहीं शनिवार को अक्षय ने अपने कमरे में रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर लटका हुआ मिला. इसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए.
सागवाड़ा प्रधान के भानजे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या सूचना पर सागवाड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. इसके बाद घटना का मौका पंचनामा बनाया. लोगों की मदद से शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाया. वहीं इसके बाद पुलिस ने शव को सागवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.
पढ़ें-चौमू हाउस सर्किल पर तीसरी बार हुआ सड़क पर गड्ढा, अधिकारी बोले-काम शुरू होने ही वाला था कि हादसा हो गया
फिलहाल आत्महत्या के कारणों को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने सागवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.