डूंगरपुर. सागवाडा नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया ने सागवाडा नगर से गलियाकोट तक सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से करवाए जा रहे पेचवर्क कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान घटिया पेचवर्क का कार्य नजर आने पर खोडनिया भड़क गए (Sagwara Municipality President fumes over low quality Patchwork) और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार को खूब सुनाई. उन्होंने अधिकारियों को साफ कहा कि कार्य की गुणवत्ता को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं करूंगा.
खोडनिया सागवाडा नगर में विकास कार्यो का निरीक्षण करने निकले थे. इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से सागवाडा नगर से गलियाकोट मार्ग तक करवाए जा रहे पेचवर्क कार्य का निरीक्षण भी किया. उन्होंने पेच वर्क की गुणवत्ता को लेकर नाराजगी जताई. खोडनिया ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रमेश पाटीदार को मौके पर बुलवाया और पेचवर्क की जानकारी लेते हुए एईएन को घटिया पेचवर्क कार्य को दिखाया. खोडनिया ने पेचवर्क कार्य करवा रहे ठेकेदार व एईएन को फटकार लगाते हुए कहा कि जनता का पैसा है, किसी के जेब का नहीं. पालिका क्षेत्र में गुणवत्तायुक्त कार्य चाहिए.