राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: सागवाड़ा नगरपालिका के विकास कार्यों के लिए 62.91 करोड़ का बजट पारित - Municipal President Narendra Khodnia

डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा नगरपालिका में नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया की अध्यक्षता में साधारण सभा की पहली बजट बैठक आयोजित हुई. बैठक में सागवाड़ा नगरपालिका के विकास कार्यों के लिए 62 करोड़ 91 लाख रुपये के बजट का पारित किया गया.

सागवाडा नगरपालिका, डूंगरपुर न्यूज, नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया,  62.91 करोड़ का बजट, Sagwara municipality, budget passed of 62.91 crores, dungarpur news, Municipal President Narendra Khodnia
साधारण सभा की पहली बजट बैठक

By

Published : Mar 19, 2021, 10:53 PM IST

डूंगरपुर. जिले की सागवाड़ा नगरपालिका में शुक्रवार को साधारण सभा की पहली बजट बैठक नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस बैठक में सागवाड़ा नगरपालिका के विकास कार्यों के लिए 62 करोड़ 91 लाख रुपये के बजट का पारित किया गया और नगरपालिका की आय को बढ़ाना, नगरपालिका क्षेत्र में साफ-सफाई और विकास कार्यों सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई.

साधारण सभा की पहली बजट बैठक

अपनी पहली ही बैठक में नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया ने कई अहम फैसले लिए. बैठक में सर्वसम्मति से वार्डों के विकास के लिए पार्षद निधि का गठन किया गया. जिसके तहत नगरपालिका के प्रत्येक पार्षद को हर वर्ष अपने वार्ड के लिए 5 लाख रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है.

ये भी पढ़ें -डूंगरपुर: अंतरराज्यीय चोर गिरोह का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

वहीं सागवाड़ा नगर पालिका प्रदेश की पहली ऐसी निकाय होगी जहां इस तरह पार्षद निधि का गठन किया गया है. साथ ही इस बैठक में सागवाड़ा नगरपालिका क्षेत्र में सफाई के लिए ट्रेक्टर, एक मोक्ष वाहिनी और एम्बुलेंस खरीदने का भी अनुमोदन किया गया. बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष खोडनिया ने नगरपालिका के वाहन का उपयोग नहीं कर, अपने निजी वाहन का प्रयोग करने का निर्णय लिया. बैठक में वर्ष 2021-22 के विकास कार्यों के लिए 62 करोड़ 91 लाख रुपये के बजट का भी अनुमोदन किया गया, जिस पर सभी पार्षदों ने सहमति जताई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details