डूंगरपुर. जिले की सागवाड़ा नगरपालिका में शुक्रवार को साधारण सभा की पहली बजट बैठक नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस बैठक में सागवाड़ा नगरपालिका के विकास कार्यों के लिए 62 करोड़ 91 लाख रुपये के बजट का पारित किया गया और नगरपालिका की आय को बढ़ाना, नगरपालिका क्षेत्र में साफ-सफाई और विकास कार्यों सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई.
अपनी पहली ही बैठक में नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया ने कई अहम फैसले लिए. बैठक में सर्वसम्मति से वार्डों के विकास के लिए पार्षद निधि का गठन किया गया. जिसके तहत नगरपालिका के प्रत्येक पार्षद को हर वर्ष अपने वार्ड के लिए 5 लाख रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है.