डूंगरपुर.जिले में मानसून की सक्रियता के चलते शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कार्यालय के भवन की छत का मलबा गिर गया. हादसे के समय स्टाफ भवन में कामकाज कर रहा था, लेकिन कुछ दूर होने से कोई जनहानि नही हुई और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है.
शिक्षा कार्यालय के छत का प्लास्टर गिरा वर्ष 1992 में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक का भवन बनाया गया था, लेकिन यह भवन पिछले पांच सालों से जर्जरहाल हो रहा है. भवन की दीवारें और छत का प्लास्टर टूट रहा है. जिसके बाद शुक्रवार को भवन का अचानक से छत गिर गया, उस दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारी कार्यालय में कामकाज निपटा रहे थे.
अचानक जगह-जगह से छत गिरने से कर्मचारी घबरा गए और भाग कर भवन के बाहर जमा हो गए. इसके काफी समय बाद सभी कार्यालय में गए और कामकाज शुरू किया. इधर, कर्मचारियों के सिर पर कभी भी प्लास्टर गिरने का डर बना हुआ है. छत का प्लास्टर उखड़कर लोहे के सलिए बाहर निकल आए है.
पढ़ेंःकेंद्रीय मंत्री शेखावत बोले - ऑडियो में मेरी आवाज नहीं, हर जांच के लिए तैयार
इतना ही नही बारिश होते ही हर बार प्लास्टर टूटकर गिरता है, लेकिन कर्मचारी डर के साए के बावजूद काम करने को मजबूर है. वहीं भवन की छत के पिलर और छत में कई जगह दरारें आ गई है, जो किसी बड़े हादसे को आमंत्रण दे रही है. इस घटना के बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और भवन को मरम्मत की जरूरत बताई.