डूंगरपुर.जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के बनकोड़ा गांव में बैंक ऑफ बड़ौदा में दिनदहाड़े लूट की वारदात (robbery in bank of baroda) हुई. पिस्तौल लेकर बैंक में घुसे तीन बदमाशो ने बैंक कर्मचारियों और मौके पर मौजूद लोगों को डराया. साथ ही बैंक में रखे 1 लाख 18 हजार 956 रुपए लूटकर फरार हो गए.
बदमाशो ने बैंक के बाहर 10 से 20 रुपए के नोट भी उड़ाए. जिससे लोग पैसे लूटने में लग गए और बदमाश बाइक पर फरार हो गए. बैंक में लगे सीसीटीवी में तीन बदमाश पिस्टल लहराते हुए लूटपाट करते नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर के समय बैंक ऑफ बड़ौदा में लूटपाट की वारदात (Bank robbery in Dungarpur) हुई. बैंक में सामान्य दिनों की तरह बैंककर्मी काम कर रहे थे.
पिस्टल के बल पर BOB में लाखों रुपए की लूट यह भी पढ़ें- Robbery at Central Bank Jaipur: राजधानी में दिनदहाड़े बैंक में लूट! 15 लाख रुपए ले बदमाश फायरिंग कर हुए फरार
बैंक में कुछ उपभोक्ता लेनदेन कर रहे थे. उसी समय एक बाइक पर आए तीन बदमाश बैंक में घुस गए. नकाबपोश बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों पर पिस्टल तान दी. इससे बैंक कर्मचारी डर गए. बदमाशों ने पिस्तोल लहराते हुए केस काउंटर से लाखों रुपए का केश लेकर रफूचक्कर हो गए. हालांकि लूटे गए रुपए के बारे में अभी कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है.
यह भी पढ़ें- हनुमानगढ़: बैंक लूट मामले में प्रोडक्शन वारंट पर एक आरोपी गिरफ्तार
लूटपाट के बाद तीनों बदमाश पिस्टल लहराते हुए बैंक से बाहर निकलकर 10 और 20 रुपए के नोट उड़ाते हुए बाइक पर भाग गए. घटना के बाद बैंक के बाहर लोगों की भीड़ लग गई. दोवड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर जिलेभर में नाकाबंदी कर दी. बदमाशों का अब तक पता नहीं लग सका है.