डूंगरपुर.राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चे के आव्हान पर डूंगरपुर जिले में रोडवेज कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदेश सरकार के बजट में रोडवेज कर्मियों की उपेक्षा किए जाने के विरोध में रोडवेज बस स्टैंड पर सेवानिवृत्त और कार्यरत कर्मचारी संघ के सचिव प्रवीण सिंह राव के नेतृत्व में रोडवेजकर्मी एकत्रित हुए और विरोध प्रदर्शन किया.
इस मौके पर रोडवेज कर्मचारी नेताओं ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हाल ही में पेश आम बजट में राज्य सरकार ने रोडवेज कर्मियों की उपेक्षा की है. बजट में किसी भी प्रकार की घोषणा रोडवेज विभाग और रोडवेज कर्मियों के संबंध में नहीं की गई है.