राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में भीषण सड़क हादसा, जीजा-साले की मौत

सैपऊ थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 123 पर देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में जीजा और साले की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया और घटना की परिजनों को दी गई.

Road accident on National Highway 123, नेशनल हाईवे 123 पर सड़क हादसा
धौलपुर में NH-123 पर दर्दनाक सड़क हादसा

By

Published : Mar 6, 2020, 11:24 AM IST

धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 123 पर देर रात तसीमों गांव के पास भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार जीजा और साले की दर्दनाक मौत हो गई.

धौलपुर में NH-123 पर दर्दनाक सड़क हादसा

हादसे के दौरान सड़क पर गिरते समय पार्वती पुल की रेलिंग से सर टकराने के कारण साले की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकी जीजा ने सैपऊ राजकीय चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया और घटना की परिजनों को दी गई.

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार रामप्रकाश अपने साले सुरेश के साथ देर रात को बाइक पर सवार होकर सुरेश की बेटी सपना की ससुराल जगनेर से मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के बदा हेतमपुर जा रहे थे. जैसे ही बाइक सवार सैपऊ से आगे तसीमों पार्वती पुल के समीप पहुंचे तभी किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में रामप्रकाश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

पढ़ें- बाड़मेरः बजरी से भरे डंपर ने युवक को लिया चपेट में, मौके पर मौत

हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने घायल को सैपऊ राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया .जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए. जिनकी शिनाख्त कर घटना से परिजनों को अवगत कराया. परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया. परिजन रात को ही अस्पताल के शव गृह पर पहुंच गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details