राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Dungarpur: दो बाइक आमने-सामने टकराई...1 की मौत, 2 घायल - road accident in nithaua village

डूंगरपुर में रविवार देर रात एक सड़क हादसे (Road Accident in Dungarpur) में एक युवक की मौत हो गई और दो युवक घायल हो गए. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Road Accident in Dungarpur
Road Accident in Dungarpur

By

Published : Dec 20, 2021, 10:18 AM IST

डूंगरपुर. जिले के निठाउवा थाना क्षेत्र के निठाउवा गांव में रविवार देर रात दो बाइक आमने-सामने टकरा (Road Accident in Dungarpur) गई. हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

पढ़ें- सड़क पर खड़ी बस में लगी आग, टला बड़ा हादसा...देखिए Video

निठाउवा थानाधिकारी अब्दुल रज्जाक ने बताया कि देर रात सूचना मिली कि निठाउवा कस्बे के रिछा मार्ग पर दो बाइक आमने-सामने टकरा गई. जिसमें एक युवक की मौत और दो युवक घायल हो गए हैं. घटना की सूचना पर निठाउवा पुलिस मौके पर पहुंची, जहां लोगों की भीड़ लगी हुई थी. पुलिस ने मृतक की पहचान खुदरडा निवासी दीपक कुमार पिता दलिया मीणा के रूप में की है.

पुलिस का कहना है कि हादसे में लालचंद पिता भीमा डामोर और रमेश पिता बाबारिया डिण्डोर निवासी हेरफला दौलपुरा घायल हो गए हैं. पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से साबला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां दोनों की गंभीर हालत के कारण उदयपुर रेफर कर दिया गया. साथ ही पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर साबला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. वहीं, पुलिस ने दोनों बाइकों को जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details