राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident In Dungarpur: सरियों से भरा ट्रैक्टर पलटा, सड़क हादसे में हेड मास्टर की मौत - A truck full of bars overturned in Dungarpur

डूंगरपुर जिले में सड़क हादसे में एक हेड मास्टर (Road Accident In Dungarpur) की मौत हो गई. बाइक सवार हेड मास्टर को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. इसके बाद ट्रैक्टर खेतों की ओर पलट गया. हादसे में हेडमास्टर की मौत हो गई.

Road Accident In Dungarpu
हादसे में ट्रैक्टर खेत में पलट गया

By

Published : Dec 16, 2021, 12:27 PM IST

डूंगरपुर. जिले में बाइक और ट्रैक्टर की भिड़ंत में एक सरियों से भरा ट्रैक्टर पलट गया. सड़क हादसे में (Road Accident In Dungarpur) एक हेड मास्टर की मौत हो गई. बाइक सवार हेड मास्टर को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. इसके बाद ट्रैक्टर खेतों की ओर पलट गया. हादसे में हेडमास्टर की मौत हो गई.

शहर से 4 किलोमीटर दूर तीजवड़ अपर प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर मानशंकर डामोर (55) पुत्र सोमा डामोर निवासी शिशोट बिलड़ी में एक किराये के मकान में रहते थे. उनके साथ बेटी भावना डामोर ओर बीटा प्रवीण डामोर रहते थे.

पढ़ें- Road Accident In Dungarpur: पिकअप की टक्कर से बाइक चालक मजदूर की मौत

हेड मास्टर मानशंकर डामोर बुधवार को स्कूल में ड्यूटी पर गए थे. शाम को छुट्टी के बाद बाइक लेकर अपने गांव शिशोट जा रहे थे. शिशोट गांव में घर के निर्माण कार्य चलने से उसे देखने के लिए जा रहे थे. रास्ते में झोंथरी पुलिया के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार सरियों से भरे ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी. इसके बाद ट्रैक्टर खेतो में पलट गया. घटना के बाद ड्राइवर मौके से भाग गया. सूचना पर चौरासी थाने से हेड कांस्टेबल मदनलाल मौके पर पंहुचे. घायल हेड मास्टर को डूंगरपुर हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हेड मास्टर के शव को डूंगरपुर हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details