राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Dungarpur: ऑटो पलटने से 10 से अधिक लोग घायल - rajasthan latest hindi news

डूंगरपुर में सोमवार को एक ऑटो को डीजे गाड़ी ने टक्कर मार (Road Accident in Dungarpur) दी. हादसे में करीब 10 लोग घायल हो गए. घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है.

Road Accident in Dungarpur
Road Accident in Dungarpur

By

Published : Dec 13, 2021, 10:19 AM IST

डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में सीमलवाड़ा रोड पर कंकरादरा के पास सोमवार को एक ऑटो को पीछे से आ रहे डीजे ने टक्कर मार (Road Accident in Dungarpur) दी. हादसे में ऑटो में सवार 10 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. घायलों को गंभीर हालत में डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

पढ़ें- Road accident in Karauli : पोलिंग पार्टी की बस से टकराई कार, कार सवार 2 की मौत, 10 से अधिक मतदानकर्मी घायल

जानकारी के अनुसार एक ऑटो पाडली सांसरपुर गांव से सवारिया लेकर निकला था. ऑटो में करीब 15 से ज्यादा सावरियां बैठी हुई थी. ऑटो डूंगरपूर शहर की ओर आ रहा था कि कांकरादरा के पास पीछे से आ रही एक डीजे की पिकअप ने टक्कर मार दी. हादसे (Road Accident in Dungarpur) में सवारियों से भरा ऑटो पलट गया, जिसमें 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल, सभी घायलों का डूंगरपुर जिला अस्पताल में उपचार जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details