डूंगरपुर. सीमलवाड़ा रोड पर महुड़ी बस स्टैंड के पास दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में धंबोला के पोस्ट मास्टर की मौत हो गई. जबकि दूसरी बाइक पर सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
डूंगरपुर में सड़क हादसा... पुलिस के अनुसार बिसाऊ झुंझनु निवासी राजेश कुमार मीणा उम्र 42 साल धंबोला में पोस्ट मास्टर है. सोमवार शाम को वह ड्यूटी से डूंगरपुर मुख्य पोस्ट ऑफिस आ रहे थे. तभी महुडी बस स्टैंड पर सामने से आ रही तेज रफ्तार एक मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर हो गई.
पढ़ेंः बारां: छबड़ा में अवैध बजरी खनन करते 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, चालक गिरफ्तार
इस हादसे में राजेश कुमार और दूसरी बाइक पर सवार 2 अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया.सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पंहुची. इसके बाद इलाज के दौरान राजेश कुमार ने दम तोड़ दिया. इसके बाद शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया.
पढ़ेंः डूंगरपुर: 2 महीने से फरार बजरी माफिया दिग्विजय सिंह गिरफ्तार
वहीं सूचना पर मंगलवार को झुंझनू से मृतक पक्ष के लोग अस्पताल पंहुचे. परिजनों ने बाइक चालक पर लापरवाही से बाइक चलाने का केस दर्ज करवाया. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.