डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र में तीजवड के पास एक अनियंत्रित डम्पर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि महिला का भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. महिला और उसका भतीजा एक लोकाचार कार्यक्रम में जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.
पुलिस के अनुसार बेण निवासी नर्मदा देवी अपने भतीजे के साथ बाइक पर अपने गांव से गोयला गांव में एक लोकाचार कार्यक्रम में जा रहे थे. इस दौरान डूंगरपुर से सागवाड़ा रोड पर तीजवड के पास एक तेज रफ़्तार डम्पर ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार महिला नर्मदा के सिर से खून बहने लगा और कई जगह पर चोटें आईं, जिस कारण महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.