राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Dungarpur: बाइक और स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर, दो की मौत - सड़क हादसे में दो की मौत

डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में आसपुर रोड पर एक बाइक और स्कूटी के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो (Road Accident in Dungarpur) गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

Two Person Died in Accident
सदर थाना डूंगरपुर

By

Published : Sep 24, 2022, 7:51 AM IST

डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र में आसपुर रोड पर मनपुर घाटी में एक बाइक और स्कूटी के बीच आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के बाद तुरंत दोनों घायलों को डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो (Road Accident in Dungarpur) गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

सदर थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि शुक्र वार देर रात सूचना मिली कि डूंगरपुर से आसपुर रोड पर मनपुर घाटी में एक्सीडेंट हुआ है. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मनपुर घाटी में एक पावर बाइक और स्कूटी के बीच आमने-सामने टक्कर हुई थी. हादसे में बाइक सवार राहुल पुत्र पप्पू माल निवासी वीरपुर नई बस्ती और स्कूटी सवार हरीश पुत्र रामलाल कलासुआ निवासी सुलई पगारा दोनों लहूलुहान होकर गंभीर घायल हो गए. एंबुलेंस के जरिए दोनो को डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे. इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.

पढ़ें:Road Accident in Chittorgarh: क्रूजर गाड़ी और ट्रक की टक्कर, 4 की मौत...8 घायल

भवानी सिंह ने बतााय कि पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. शनिवार को दोनों के शव के पोस्टमार्टम को लेकर कार्रवाई की जाएगी. वहीं घटना को लेकर दोनों के परिवार में मातम का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details