डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 48 पर बरोठी गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक महिला और उसकी 2 साल की बेटी की मौत हो गई, जबकि पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें बिछीवाड़ा अस्पताल से गुजरात के लिए रैफर कर दिया है.
बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार गुजरात निवासी एक परिवार बुधवार को भीलवाड़ा से अपने घर गुजरात के बड़ौदा कार से जा रहे थे. इस दौरान बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 48 पर बरोठी गांव के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसा इतना भयंकर था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में कार सवार एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी 2 वर्षीय बेटी साविका ने बिछीवाड़ा अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.