राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित कार पलटने से 2 साल की बेटी और महिला की मौत, पति-पत्नी गंभीर घायल - सड़क हादसे में महिला की मौत

डूंगरपुर में बुधवार को बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 48 एक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में एक महिला और उसकी 2 साल की बेटी की मौत हो गई, जबकि पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और आगे की कार्रवाई परिजनों के आने के बाद शुरू की जाएगी.

डूंगरपुर में सड़क हादसा, Woman dies in road accident
डूंगरपुर में कार पलटने से हुआ सड़क हादसा, 2 साल की बेटी और एक महिला की मौत

By

Published : Mar 31, 2021, 7:53 PM IST

डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 48 पर बरोठी गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक महिला और उसकी 2 साल की बेटी की मौत हो गई, जबकि पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें बिछीवाड़ा अस्पताल से गुजरात के लिए रैफर कर दिया है.

डूंगरपुर में कार पलटने से हुआ सड़क हादसा, 2 साल की बेटी और एक महिला की मौत

बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार गुजरात निवासी एक परिवार बुधवार को भीलवाड़ा से अपने घर गुजरात के बड़ौदा कार से जा रहे थे. इस दौरान बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 48 पर बरोठी गांव के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसा इतना भयंकर था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में कार सवार एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी 2 वर्षीय बेटी साविका ने बिछीवाड़ा अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

पढ़ें-25.6 फीसदी बेरोजगारी दर के साथ राजस्थान देश में दूसरे पायदान पर, बेरोजगारों ने की लंबित भर्तियां पूरी करवाने की मांग

वहीं हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनका बिछीवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सूचना पर बिछीवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. घायल पति-पत्नी की हालत गंभीर होने पर गुजरात के हिम्मतनगर के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस ने मृतक का शव को बिछीवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details