डूंगरपुर.जिले मेंसोमवार देर रात चचेरे भाइयों की सड़क हादसे (Road Accident in Dungarpur) में मौत हो गई. चौरासी थाने के हेड कांस्टेबल मनोहर सिंह ने बताया कि बसु पुत्र कमजी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें बताया है कि उसके भतीजे जीवतराम (पुत्र नाथू पारगी निवासी भादर फला बेडूआ) की आज मंगलवार को शादी होने वाली थी. बारात लाडोर गांव जाने वाली थी. घर में शादी की खुशियां का माहौल था.
सोमवार शाम के समय दूल्हे जीवतराम का छोटा भाई चंदूलाल पारगी (19), चचेरा भाई सोहन पारगी (21), काका बसु (पुत्र कमजी पारगी), देवा (पुत्र मानू पारगी) दो अलग-अलग बाइक पर लादसोर, दुल्हन के घर श्रृंगार का सामान देने गए थे. देर रात को सामान देकर वापस लौटते समय गोरादा घाटा के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार जीप ने सोहन और चंदूलाल की बाइक को टक्कर मार दी. इससे बाइक गोरादा घाटा में 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी.