राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Accident in Dungarpur : बाइक सवार दो दोस्तों की मौत, एक साल पहले ही हुई थी दोनों की शादी - Rajasthan Hindi News

राजस्थान के डूंगरपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. बुधवार को सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई, जिनकी एक साल पहले शादी हुई थी. दोनों की पत्नियां मां बनने वाली हैं.

Accident in Dungarpur
Accident in Dungarpur

By

Published : Jan 18, 2023, 3:24 PM IST

डूंगरपुर. राजस्थान में डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव में आंगनबाड़ी केंद्र के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त की डूंगरपुर जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. दोनों दोस्तों की एक साल पहले ही शादी हुई थी.

धम्बोला थाने के थानाधिकारी हजारीलाल मीणा ने बताया कि सरोली निवासी वागा अहारी ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में वागा अहारी ने बताया है कि उसका बेटा केशवलाल अपने दोस्त लसा पुत्र कालू डिंडोर के साथ बाइक लेकर सरोली से सीमलवाड़ा अस्पताल में भर्ती अपने एक रिश्तेदार को मिलने गया था. रिश्तेदार से मिलकर दोनों वापस अपने गांव सरोली लौट रहे थे. लौटते समय रतनपुरा आंगनबाड़ी केंद्र के पास में एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.

पढ़ें :Accident in Dungarpur: लेहणा घाटी में बस पलटी, 12 से ज्यादा सवारी घायल

हादसे में केशवलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त लसा डिंडोर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रवाना किया, लेकिन अस्पताल ले जाते समय उसकी भी मौत हो गई. इधर धम्बोला थाना पुलिस ने केशव लाल का शव सीमलवाड़ा मोर्चरी में एवं लसा का शव जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाया है. इधर मृतक के परिजन ट्रैक्टर मालिक को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं. सीआई हजारी लाल मीणा सहित पुलिस ने समझाइश का प्रयास किया. दोनों दोस्तों की शादी पिछले साल हुई थी और दोनों की पत्नियां अभी गर्भवती हैं. दो युवाओं की मौत की सूचना पर क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है. दोनों के घर मातम छा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details