राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Dungarpur : सड़क हादसे में कार सवार 2 युवक की मौत, 1 की हालत नाजुक - Dungarpur Latest news

डूंगरपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो (Road Accident in Dungarpur) गया. बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 48 पर अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार 2 युवकों की मौत हो गई.

Road Accident in Dungarpur
Road Accident in Dungarpur

By

Published : Apr 6, 2023, 2:17 PM IST

डूंगरपुर.बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार को नेशनल हाइवे 48 पर आमझरा के पास अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में कार सवार 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि पीछे सोया एक युवक घायल हो गया. दोनों शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है.

बिछीवाड़ा थानाधिकारी अनिल देवल ने बताया कि नेशनल हाइवे 48 पर आमझरा के पास गुरुवार सुबह भयंकर हादसा हो गया. गुजरात के अमरेली निवासी प्रतीक पुत्र मनसुख भाई, भोजलपुर केरिया रोड तुलसी सोसायटी अमरेली निवासी किशोर पुत्र मधु वडालिया ओर रजनीश पुत्र भीखा सोलंकी तीनों दो दिन पहले जयपुर काम से गए थे. बुधवार शाम को वापस जयपुर से अमरेली जाने के लिए निकले थे. कार लेकर आज सुबह बिछीवाड़ा पहुंचे. इस बीच नेशनल हाइवे 48 पर आमझरा के पास पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में तीनों के हाथ, पैर और सिर पर गंभीर चोटें आई.

पढ़ें :Accident in Dungarpur : बाइक सवार दो दोस्तों की मौत, एक साल पहले ही हुई थी दोनों की शादी

थानाधिकारी अनिल देवल ने बताया कि गंभीर हालत में तीनों को डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टर ने जांच के बाद प्रतीक और किशोर वडालिया को मृत घोषित कर दिया. वहीं, रजनीश सोलंकी कार के पीछे सोया हुआ था. जिस वजह से उसे ज्यादा चोटें नहीं आई. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की सूचना पर परिजन अस्पताल भी पहुंचे गए है. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने एक्सीडेंट का केस दर्ज कर लिया है. पोस्टमार्टम करवाकर दोनों के शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए है. फिलहाल, पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details