राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर बच्चा चोरी मामला: अस्पताल प्रशासन के खिलाफ फूटा आक्रोश, महिलाओं का अस्पताल और कलेक्ट्री पर हंगामा

डूंगरपुर में जिला मुख्यालय पर स्थित मातृ-शिशु अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड से 5 दिन का बच्चा चोरी होने की घटना के 30 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ है. ऐसे में शहर की महिलाओं में आक्रोश देखा जा रहा है. जिसको लेकर बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्रित होकर अस्पताल पहुंच गई. जहां उन्होंने जमकर हंगामा करते हुए नर्सिंगकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

dungarpur news, rajasthan news, डूंगरपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
डूंगरपुर बच्चा चोरी मामला

By

Published : Mar 1, 2021, 3:28 PM IST

डूंगरपुर.जिले में जिला मुख्यालय पर स्थित मातृ-शिशु अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड से 5 दिन का बच्चा चोरी होने की घटना के 30 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ है. ऐसे में शहर की महिलाओं का आक्रोश फूट रहा है. जिसको लेकर बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्रित होकर अस्पताल पहुंची. जहां महिलाओं ने जमकर हंगामा करते हुए नर्सिंगकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग रखी.

डूंगरपुर बच्चा चोरी मामला

इसके बाद महिलाओं ने कलेक्ट्री पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए बच्चा दिलाने की मांग की है. इसके साथ ही कलेक्टर सहित अधिकरियों ने मामले में जल्द कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया, लेकिन महिलाएं कलेक्ट्री के सामने ही धरने पर बैठी रहीं. बता दें कि डूंगरपुर मातृ शिशु अस्पताल से बच्चा चोरी होने की घटना के दूसरे दिन सोमवार को भी पुलिस आरोपी महिला को नहीं पकड़ पाई है और न ही बच्चे को ढूंढ सकी है. इसे लेकर मोची समाज सहित बड़ी संख्या में शहरी क्षेत्र की महिलाएं जिला अस्पताल के सामने एकत्रित हो गई.

जहां, महिलाओं ने एमसीएच गेट के सामने जमकर प्रदर्शन करते हुए अस्पताल में नर्सिंगकर्मियों पर लापरवाही के आरोप लगाए. लोगों ने कहा कि बच्चे की नानी उसका ख्याल रख रही थी, लेकिन सफाई करने का कहकर उन्हें बाहर निकाल दिया और उसी समय बच्चा चोरी हो गया. इस दौरान कई महिलाएं रो पड़ी और अधिकारियों के सामने हाथ जोड़कर उन्हें बच्चा वापस दिलाने की गुहार करती रहीं.

पढ़ें:भरतपुर: पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 गोवंश को करवाया मुक्त, एक गौ तस्कर गिरफ्तार

इस दौरान मौके पर पंहुचे डीएसपी मनोज सामरिया ने महिलाओं से समझाइश की और कहा कि बच्चे की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगातार छानबीन कर रही है और उनका पता लगा लिया जाएगा. इसपर महिलाएं लापरवाह नर्सिंगकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही बच्चा दिलाने की मांग को लेकर पड़े रहीं. इस दौरान मौके पर पहुंचे मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. श्रीकांत असावा, पीएमओ डॉ. कांतिलाल मेघवाल ने भी ढांढस बांधते हुए कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इसके बाद महिलाए और लोग कलेक्ट्री पहुंचे और वहां प्रदर्शन किया. इसके बाद कलेक्टर से मुलाकात करते हुए बच्चे को वापस दिलाने की मांग रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details