राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर हिंसा: प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने निकाला फ्लैग मार्च, प्रदर्शनकारियों से की शांति की अपील

शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर हो रहे विवाद के बाद अब स्थिति सामान्य करने के लिए शासन प्रशासन पूरी तरह हरकत में आ गया है रविवार को जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने संयुक्त बैठक कर जिस हाईवे पर लंबे समय से प्रदर्शन किया जा रहा था वहां पर फ्लैग मार्च निकाला और प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की

Dungarpur violence, डूंगरपुर न्यूज, प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, Administration held flag march
जनप्रतिनिधियों ने की प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील

By

Published : Sep 27, 2020, 5:07 PM IST

डूंगरपुर.शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 को लेकर डूंगरपुर- उदयपुर सीमा पर विवाद कम होता नजर आ रहा है. रविवार को जनप्रतिनिधियों प्रशासनिक समिति और आंदोलनकारियों की एक बैठक आयोजित हुई. जिसमें राज्य सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर अर्जुन बामणिया समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी और प्रदेश के आला पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

जनप्रतिनिधियों ने की प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील

इस बैठक के बाद जिस हाइवे पर पिछले 60 घंटों से ज्यादा वक्त से आंदोलनकारियों का कब्जा था, उस पर फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान कांग्रेस बीजेपी बीटीपी के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. सभी जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस के आला अधिकारियों ने फ्लैग मार्च किया. साथ ही सभी ने आम जनता से इस पूरे मामले पर शांति बनाए रखने की अपील भी की.

जनप्रतिनिधियों ने की प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील

इस दौरान कांग्रेस के जनजातिय मंत्री अर्जुन बामणिया, रघुवीर मीणा, गणेश घोघरा मौजूद रहे. वहीं बीटीपी के राजकुमार रोत और बीजेपी के अर्जुन लाल मीणा और सुशील कटारा मौजूद रहे. सभी ने एक स्वर में इस आंदोलन को खत्म कर शांति का रुख अपनाने की बात कही. वहीं राजस्थान पुलिस के आला अधिकारी मोहनलाल लाठर, आईपीएस आनंद श्रीवास्तव, आईपीएस दिनेश एमएन मौजूद रहे. पुलिस अधिकारियों ने भी इस दौरान सभी से शांति बनाए रखने की अपील की.

ये पढ़ें:डूंगरपुर हिंसा: अगले कुछ घंटों में सुधरेंगे हालात, जनजाति मंत्री अर्जुन बामनिया ने ईटीवी भारत से कही बात

बता दें कि शिक्षक भर्ती- 2018 में खाली सीटों को ST कोटे से भरने की मांग को लेकर शुरू हुआ हिंसक आंदोलन के रविवार को कम होने की संभावना नजर आ रही है. उपद्रवियों ने रविवार को भी डूंगरपुर-आसपुर मार्ग पर कंजड़ी घाटा पर जाम लगाया था. जिसके बाद हवाई फायर कर पुलिस ने उपद्रवी समर्थकों को खदेड़ा. आंदोलनकारी पिछले 3 से NH- 8 पर पिछले 60 घंटे से अधिक से कब्जा जमाकर बैठे हैं और पहाड़ियों से पुलिस के ऊपर रह-रहकर पत्थरबाजी कर रहे हैं. उपद्रवियों ने खेरवाड़ा कस्बे की श्रीनाथ कॉलोनी स्थित कई घरों में लूटपाट और तोड़फोड़ की. वहीं शनिवार शाम उपद्रवियों प्रदर्शन के हौरान फायरिंग की. जिसमें एक 13 साल के किशोर की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि आंदोलनकारियों से समझाइश कर मामले को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details